Motorola का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola ने आखिरकार भारत में Moto G 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Moto G 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था और अब इसने भारतीय मार्केट में एंट्री की है। दावा किया जा रहा है कि यह भारत का सबसे कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। इससे पहले 24,999 रुपये में वनप्लस नॉर्ड भारत का सबसे किफायती 5 जी स्मार्टफोन था। Moto G 5G की बिक्री भारत में अगले महीने 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Moto G 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 750G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन में 6.7 इंच फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दी गई है। भारत में Motorola G 5G की कीमत केवल 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके लिए HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह Volcanic Grey और फ्रॉस्टेड सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। Moto G 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750 G 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 5G स्मार्टफोन 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Moto G 5G में 6.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है, जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। ये Android 10 पर रन करेगा। फोन में 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि भारत में फिलहाल 5G उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक-दो साल के अंदर 5G नेटवर्क आने की उम्मीद है। इस लिहाज से 5G स्मार्टफोन खरीदना लोगों के लिए एक तरह फैसला साबित होगा, क्योंकि ये फ्यूचर प्रूफ रहेगा।
इस स्मार्टफोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो बैक की तरफ, आपको एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा दिया गया है। Moto G 5G स्मार्टफोन 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। Moto G 5G को डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 सर्टिफिकेशन मिला है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।