आश्का के साथ चलें निवेश की सही राह
अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं। जानना चाहते हैं कि आपके इरादों का साथ आपकी जेब दे पाएगी या नहीं। अपने पर्सनल फाइनेंस की प्लानिंग खुद आमने सामने बैठ कर करवाना चाहते हैं तो आवाज़ पर मिलिए आश्का से। आश्का को आप एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस के तौर पर तो जानते हैं लेकिन पर्सनल फाइनेंस की दुनिया में भी उन्होंने दर्शकों से एक नया नाता जोड़ लिया है।
गेट रिच विद आश्का में आज आश्का के साथ दिल्ली के पराग गुप्ता जुड़े हैं। पराग दिल्ली और नोएडा में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। पराग लेखन का भी काम करते हैं। अंजली उनकी बिजनेस पार्टनर भी हैं। परिवार में अंजली सहित कुल 5 लोग हैं। इनकी मासिक आय 1.5 लाख और खर्च 80-90 हजार रुपये है। महीने में करीब 60 हजार रुपये की बचत होती है।
पराग ने अब तक इमरजेंसी फंड नही बनाया है। 2.5 लाख रुपये के करीब फिक्स डिपॉजिट है, इसके अलावा करीब 3.5 लाख रुपये बचत खाते में हैं। घर खरीदने के लिए गए कर्ज के 15000 रुपये हर महीने ईएमआई के तौर पर चुका रहे हैं। अपने हेल्थ कवर के साथ परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस भी ले रखा है। पराग के पास 2.5 करोड़ का टर्म प्लान है। अंजली हर महीने 15000 रुपये की एसआईपी भी करती हैं।
आश्का की पराग को सलाह है कि अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर फंड्स का चुनाव करें। किसी फंड़ में निवेश करने के पहले उसकी पूरी जानकारी लें। अपने पैसे एफडी से निकाल कर लिक्विड फंड में रखें, जिससे इमरजेंसी फंड भी तैयार हो जाएगा। बड़ी रकम सेविंग एकाउंट में न रखें, एमएफ में एसआईपी के जरिए निवेश करें।
अपने लक्ष्य तय करते समय लिक्विडिटी का ख्याल रखें। फंडस् का चुनाव लक्ष्य की समय अवधि को ध्यान में रखकर करें। हर लक्ष्य के लिए अलग-अलग एसआईपी लें। लंबे समय के निवेश के लिए स्माल-मिडकैप फंड चुनें, इससे आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा।