Moneycontrol » समाचार » फाइनेंशियल प्लानिंग
सिलीगुड़ी पहुंचा पहला कदम का काफिला
पहला कदम सीजन-4 का कारवां आ पहुंचा है पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी।
अपडेटेड Oct 27, 2018 पर 17:24 | स्रोत : CNBC-Awaaz
पहला कदम सीजन-4 का कारवां आ पहुंचा है पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी। यहां निवेशकों के सवालों के जवाब देने लिए हैं एक्सिस सिक्योरिटीज के अरुण ठुकराल और एसबीआई म्युचुअल फंड के प्रीतम चटर्जी।
इन जानकारों का कहना है कि बाजार में काफी गिरावट आ चुकी है, इस गिरावट से घबराएं नहीं और इसे खरीदारी का अच्छा मौका समझें, क्योंकि इस समय कई अच्छे शेयर सस्ते में मिल रहे हैं, निवेशक की इस गिरावट का फायदा उठाएं। पोर्टफोलियो बना कर निवेश करना फायदेमंद होता है। निवेश से पहले सही फंड का चुनाव करें और एक मुश्त निवेश न करके कई चरणों में निवेश करें।