खबरों का दम, इन शेयरों में जरूर रहेगी हलचल
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
वॉकहार्ट की चिकलठाणा एल-1 यूनिट के लिए ब्रिटिश रेगुलेटर की मंजूरी जारी हो गई है। ब्रिटिश रेगुलेटर जांच की अवधि घटाकर 2 साल करेगा।
केईआई इंडस्ट्रीज ने हाई वोल्टेज केबल बनाने के लिए ब्रग केबल से करार किया है।
ग्रैन्यूल्स इंडिया के निरीक्षण में अमेरिकी दवा रेगुलेटर यूएस एफडीए को 7 खामियां मिली हैं। कंपनी को यूएस एफडीएको तय समय में जवाब देना होगा। कंपनी के विशाखापत्तनम यूनिट में एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट बनता है। ग्रैन्यूल्स ऑमनीकेम अजीनोमोटो ऑमनीकेम के साथ 50-50 ज्वाइंट वेंचर है।
जीआईपीसी ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम के साथ 25 साल के लिए पीपीए करार किया है।
फीनिक्स मिल्स ऑफबीट डेवलपर्स में 15.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी