आप ना रहें बेखबर, ये हैं आज के चर्चित शेयर
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
एफएमसीजी/ऑटो कंपनियां
जुलाई-अगस्त में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है। ये अनुमान जापान एजेंसी फॉर मरीन अर्थ साइंस एंड टेक का है। अमेरिकी एजेंसी आईआरआईसीएस को भी सामान्य से कम बारिश की आशंका है। इन अनुमानों के मुताबिक पश्चिमोत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य से कम बारिश संभव है।
मजेस्को
मजेस्को सिंगापुर की बीमा कंपनी को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी। कंपनी ने सिंगापुर की एनटीयूसी को अपना इंश्योरेंस डिजिटल प्लेटफॉर्म देने का करार किया है।
इंडियन होटल ने दिल्ली के कनॉट होटल की बोली जीती है। इंडियन होटल ने इसके लिए ग्रॉस टर्नओवर के 31.8 फीसदी या सालाना 5.89 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। कंपनी 1 महीने में होटल को अपने हाथ में ले लेगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस की बोलियां रद्द की गईं। यूपी सरकार ने नई बोलियां मंगाई हैं। कंपनी ने एक हिस्से के लिए सबसे कम बोली लगाई थी।
इंडिगो ने ईडी से समन की खबरों पर सफाई है। इस सफाई में कहा गया है कि ईडी से फेमा उल्लंघन पर कोई समन नहीं मिला है।
बॉश
3 साल में कंपनी 1700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी घरेलू बाजार में बढ़ती मांग पूरा करने के लिए निवेश करेगी।
टेक महिंद्रा
टेक महिंद्रा जर्मनी, अमेरिका में मेकर्स लैब रिसर्च सेंटर में निवेश करेगी।