खबरों वाले शेयर जिनपर बनी रहे नजर
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सा घटाया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 500 करोड़ रुपये के प्रेफरेंस शेयर जारी किए हैं। बैंक में उदय कोटक की हिस्सेदारी 29.74 फीसदी से घटकर 19.7 फीसदी हो गई है।
आरआईएल और एसबीआई के बीच साझेदारी का करार हुआ है जिसके तहत एसबीआई योनो ऐप माई जियो के साथ जुड़ेगा और माईजियो पर योनो ऐप की सेवाएं मिलेंगी। इसके जरिए एसबीआई ग्राहकों को वीडियो बैंकिंग की सुविधा देगा। एसबीआई ग्राहकों को जियो प्राइम के फायदे मिलेंगे और एसबीआई ग्राहक को पहले से ज्यादा लॉयल्टी बेनिफिट्स मिलेंगे। जियो एसबीआई का प्रीफर्ड डिजिटल पार्टनर भी होगा।
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ओएनजीसी का मुनाफा 6140 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में ओएनजीसी का मुनाफा 3880 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में ओएनजीसी की आय 27210 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में ओएनजीसी की आय 19070 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में ओएनजीसी का एबिटडा 14411 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले 14695 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में ओएनजीसी का एबिटडा मार्जिन 53.7 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 54 फीसदी रहा है।
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 29.6 फीसदी बढ़कर 1049 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 809.5 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की आय 29 फीसदी बढ़कर 3890.3 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की आय 3016.5 करोड़ रुपये रही थी।
एम्फसिस की 7 अगस्त की बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार होगा।
मॉर्गन स्टेनली एशिया ने बल्क डील के जरिए श्रीराम सिटी यूनियन के 13.2 लाख शेयर 1922 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।
एनबीसीसी को सरकार से दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2020 में इंडिया पवैलियन बनाने के लिए 400 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
जे के पेपर ने सिरपुर पेपर मिल्स में 76.37 फीसदी हिस्सा खरीदा है।