ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
कंपनी अपनी कैप्टिव माइंस से सालाना मिनरल उत्पादन का 25% हिस्सा बेचेगा।
Blackstone, CCD से Village Tech Park को खरीदेगा। ये डील 2700 करोड़ रुपये में हुई। सौदे के बाद Village Tech Park में Blackstone का 80% हिस्सा हो गया है।
SYNDICATE BANK
S&P ने लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग बढ़ाई है। S&P रेटिंग स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दी है।
IndiaFirst Life में Warburg Pincus 20.5% हिस्सा और ले सकता है। बता दें कि IndiaFirst Life में Warburg Pincus का अभी 26% हिस्सा है जबकि IndiaFirst Life में Andhra Bank की 30% हिस्सेदारी है। IndiaFirst Life में हिस्सा बेचकर Andhra BANK को 700 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
कंपनी ने Utkal University से 390 करोड़ रुपये के इंफ्रा प्रोजेक्ट का करार किया है।
24 सितंबर को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार हो सकता है।
AAVAS FINANCIERS ने IFC से NCD के जरिए 345 करोड़ रुपये जुटाए है।
कंपनी की NCDs के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
General Motors और TCS के बीच करार हुआ है। TCS भारत में GM Technical Center के कुछ असेट खरीदेगा। TCS ग्लोबल व्हीकल प्रोग्राम में साझेदारी करेगा। इसके जरिए 5 साल तक इंजीनियरिंग डिजाइन सेवाएं देगा।
कंपनी NCD का ब्याज नहीं चुका पाई है।
कंपनी ने जर्मनी की कंपनी से डिजिटल सेवाओं के लिए करार किया है।
कंपनी के अंडरसी केबल बिजनेस GCX ने दिवालिया अर्जी दी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।