Bettiah Deo Rajnikant Praveen : बिहार में पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। रजनीकांत प्रवीण के सुर्खियों में छाए रहने की पीछे की वजह शिक्षा के क्षेत्र में उनका किया गया कोई काम नहीं है बल्कि उनके घर से मिलने वाला अनगिनत पैसा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस रेड में विजिलेंस टीम, उस समय हैरान रह गई जब उसने रजनीकांत के बेड को खंगाला। उस बेड से एक दो लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ कैश बरामद हुआ। वहीं अब खुलासा हुआ है कि शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत के इस काले कारनामे में उनकी पत्नी भी शामिल थी।
