Get App

नोटों के बिस्तर पर सोने वाले DEO की पत्नी भी है धनकुबेर, घर पर मिले कैशलोक की कहानी जान दंग रह जाएंगे

बिहार में पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर पिछले दिनों छापेमारी हुई। विजिलेंस टीम ने छापेमारी में रजनीकांत के बेड से 2 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। इसी बेड पर रजनीकांत सोता था। टीम ने कैश के अलावा सोने-चांदी के आभूषण और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 5:35 PM
नोटों के बिस्तर पर सोने वाले DEO की पत्नी भी है धनकुबेर, घर पर मिले कैशलोक की कहानी जान दंग रह जाएंगे
धनकुबेर डीईओ के 'कैशलोक की कहानी' जान दंग रह जाएंगे आप,

Bettiah Deo Rajnikant Praveen  : बिहार में पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। रजनीकांत प्रवीण के सुर्खियों में छाए रहने की पीछे की वजह शिक्षा के क्षेत्र में उनका किया गया कोई काम नहीं है बल्कि उनके घर से मिलने वाला अनगिनत पैसा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस रेड में विजिलेंस टीम, उस समय हैरान रह गई जब उसने रजनीकांत के बेड को खंगाला। उस बेड से एक दो लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ कैश बरामद हुआ। वहीं अब खुलासा हुआ है कि शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत के इस काले कारनामे में उनकी पत्नी भी शामिल थी।

रजनीकांत प्रवीण पर लगे ये आरोप

शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण पर आरोप है कि उन्होंने अपनी तैनाती के दौरान कई जिलों में भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति बनाई और वाल्मीकिनगर में ट्रस्ट बनाकर करोड़ों रुपये का निवेश किया। इसके अलावा, योजनाओं में गड़बड़ी और शिक्षकों से अनैतिक वसूली के भी आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में एक महायज्ञ का आयोजन करने के लिए उन्होंने हर स्कूल से 5000 रुपये तक उगाही की थी। फिलहाल, उनके खिलाफ जांच जारी है और मामले की गहराई से छानबीन हो रही है।

पत्नी के घर से मिले 2 करोड़ कैश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें