केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) का शीर्ष नेतृत्व प्रतियोगी परीक्षाओं-नीट और नेट में कथित गड़बड़ियों को लेकर जांच के दायरे में है। हालांकि, उन्होंने CSIR-UGC NET में किसी भी तरह के पेपर लीक से इनकार किया, जिसे एक दिन पहले टाल दिया गया था। मंत्री ने कहा कि वह छात्रों के हितों के संरक्षक हैं और कोई भी कदम उठाने से पहले उन्हें इस बात को ध्यान में रखना होगा। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET में खामियों को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधान ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वो उन लाखों उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते, जिन्होंने सही तरीके से परीक्षा पास की है।
