Get App

'NTA का शीर्ष नेतृत्व सवालों के घेरे में है' CSIR-NET पेपर लीक से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इनकार

ज्वाइंट CSIR और UGC-NET की जून की परीक्षा शुक्रवार रात स्थगित कर दी गई। ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंस कोर्स में PhD में एडमिशन के लिए के लिए कराई जाती है। NTA की भूमिका की जांच के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा, "मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये संस्थागत विफलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 9:57 PM
'NTA का शीर्ष नेतृत्व सवालों के घेरे में है' CSIR-NET पेपर लीक से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इनकार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) का शीर्ष नेतृत्व प्रतियोगी परीक्षाओं-नीट और नेट में कथित गड़बड़ियों को लेकर जांच के दायरे में है। हालांकि, उन्होंने CSIR-UGC NET में किसी भी तरह के पेपर लीक से इनकार किया, जिसे एक दिन पहले टाल दिया गया था। मंत्री ने कहा कि वह छात्रों के हितों के संरक्षक हैं और कोई भी कदम उठाने से पहले उन्हें इस बात को ध्यान में रखना होगा। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET में खामियों को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधान ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वो उन लाखों उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते, जिन्होंने सही तरीके से परीक्षा पास की है।

ज्वाइंट CSIR और UGC-NET की जून की परीक्षा शुक्रवार रात स्थगित कर दी गई। ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंस कोर्स में PhD में एडमिशन के लिए के लिए कराई जाती है।

क्यों स्थगित हुई CSIR-UGC NET परीक्षा?

प्रधान ने मीडिया से कहा, "CSIR-UGC NET में कुछ भी लीक नहीं हुआ था, इसे संसाधन से जुड़े मुद्दों के कारण स्थगित कर दिया गया। कल नीट के 1,563 उम्मीदवारों की भी फिर से परीक्षा है। सभी जगहों पर परीक्षा को सुचारू ढंग से कराने के लिए यह निर्णय लिया गया।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें