Gujarat Building Collapsed: गुजरात के सूरत में शनिवार 6 जुलाई को एक छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई। इसके मलबे में कम से कम चार से पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में बताया कि पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह इमारत पाल इलाके में ढही है। सूरत के जिला कलेक्टर सौरभ पारधी ने बताया कि मलबे से एक महिला को जिंदा बचा लिया गया, जबकि NDRF और SDRF की मदद से तलाशी और बचाव अभियान जारी है। स्थानीय लोगों का दावा है कि चार से पांच लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं।
