Latest News Live: राजनाथ सिंह ने सांबा में 90 प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा में 90 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सिंह ने कहा कि आप सभी जानते होंगे कि अभी हाल ही में ISRO ने "शिवशक्ति प्वांइट" पर सफल लैंडिंग करा कर चांद पर भी भारत का झंडा गाड़ दिया है। लेकिन एक समय वह भी था, जब ISRO एक सैटेलाइट तक नहीं छोड़ पाता था। हम दूसरे देशों के पास जाकर अपने सैटेलाइट अंतरिक्ष में लांच करवाते थे। लेकिन धीरे-धीरे ISRO अपनी मेहनत व लगन से इस काम में इतना एक्सपर्ट बन गया, कि आज स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। सीमावर्ती इलाकों, जो दुर्गम व कठिन माने जाते हैं, वहां पर भी इन्फ्रा डेवलप करना आपके लिए आज बाएं हाथ का खेल बन चुका है। आज आप सबकी मेहनत का परिणाम यह है, कि आपने इस कठिन व मुश्किल से दिखने वाले काम को भी इतना आसान कर दिया है।