भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 56,000 करोड़ रुपये के कर्ज का वक्त से पहले भुगतान किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे NHAI को लगभग 1,200 करोड़ रुपये की ब्याज लागत बचाने में मदद मिली है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में NHAI का कुल कर्ज 3.35 लाख करोड़ रुपये था। यह तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर 2024 के अंत में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये रह गया।
