'ममता बनर्जी को राहुल गांधी से है ईर्ष्या, NITI आयोग की बैठक को लेकर बोल रही हैं झूठ' ये बोल गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन (Adhir Ranjan) ने कहा, "लगता है कि ममता बनर्जी की ईर्ष्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें नई दिल्ली में NITI आयोग की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं देकर अपमानित किया गया

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 8:53 PM
Story continues below Advertisement
NITI आयोग की बैठक को लेकर बोल रही हैं झूठ' ये बोल गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बारे में झूठ बोल रही हैं कि उन्हें शनिवार को नीति आयोग की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें नई दिल्ली में NITI आयोग की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं देकर अपमानित किया गया। बनर्जी ने कहा कि अगर दूसरे राज्यों को ज्यादा फंड दिया जाता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव का विरोध करेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने इन आरोपों पर कहा, "ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक के संबंध में जो बातें कह रही हैं, मुझे ऐसा लगता है कि वह झूठ बोल रही हैं। यह बहुत हैरानी की बात है कि अगर किसी राज्य के सीएम को बोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ममता बनर्जी को पता था कि वहां क्या होने वाला है। उनके पास स्क्रिप्ट थी। वह जानती थी कि बैठक में क्या हो रहा है।"

ममता बनर्जी राहुल गांधी से ईर्ष्या करती हैं


इसके अलावा, पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी राहुल गांधी से ईर्ष्या करती हैं, क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में महत्व मिल रहा है।

उन्होंने दावा किया, "मुझे लगता है कि आज जिस तरह से राहुल गांधी पूरे भारत में विपक्ष के नेता के तौर पर सामने आ रहे हैं और जिस तरह से भारत की आम जनता को राहुल गांधी पर भरोसा है, उससे उनके मन में ईर्ष्या पैदा होने लगी है।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "लगता है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की ईर्ष्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।"

NITI आयोगी की बैठक में मुझे बोलने नहीं दिया गया

दरअसल नई दिल्ली से वापसी के समय कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी कहा, "मुझे बोलने नहीं दिया गया। वे बार-बार घंटी बजा रहे थे। यह अपमानजनक है।"

शनिवार को, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में NITI आयोग की बैठक से बीच में ही बाहर निकल गईं। बनर्जी ने कहा, "अगर वे कुछ राज्यों को ज्यादा पैसा देते हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन दूसरे राज्यों या बंगाल के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।