Get App

Indian Railways: इस जगह से गुजरते ही ट्रेन की लाइट हो जाती है ऑफ, जानिए वजह

Indian Railways: चेन्नई के पास ताम्बरम रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन से जैसे ही ट्रेन गुजरती है तो उसकी लाइट अपने आप बंद हो जाती है। यह घटना सिर्फ लोकल ट्रेन में होती है। लोकल ट्रेनों में अंधेरा छा जाता है। वहीं मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ऐसी घटना नहीं होती है। आखिर ऐसा क्यों होता है, जानिए खास वजह

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 07, 2024 पर 5:48 PM
Indian Railways: इस जगह से गुजरते ही ट्रेन की लाइट हो जाती है ऑफ, जानिए वजह
Indian Railways: एक ऐसी जगह है जहां कुछ खास कारणों के चलते ट्रेन की बत्ती गुल हो जाती है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे को देश के यातायात की रीढ़ कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाता है। बेहद कम कीमत और सुरक्षित तरीके से आप एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर तक पहुंच सकते हैं। ट्रेनों में बिजली का भी खास इंतजाम किया जाता है। इससे लोगों को रोशनी और हवाई की कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन आप जानते हैं देश में एक ऐसी जगह भी है जहां से ट्रेनों के गुजरते समय उसकी सभी लाइटें बंद हो जाती हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है, चलिए हम आपको इसकी खास वजह बताते हैं।

ट्रेन में लेटने-बैठने और शौचालय के साथ-साथ कई सुविधाएं भी होती हैं। इसकी वजह से लोगों को ये फील ही नहीं होता कि वो अपने घर से दूर हैं। भारतीय रेलवे के बारे में कई ऐसी दिलचस्प चीजें हैं। जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

ट्रेन की बत्ती अपने आप हो जाती है बंद

दरअसल, यह एक ऐसी जगह है जहां कुछ खास कारणों के चलते ट्रेन की बत्ती गुल हो जाती है। यह जगह कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु में स्थित चेन्नई के ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास की एक जगह है। यहां से जब लोकल ट्रेन गुजरती है, तो वहां की बिजली अपने आप बंद हो जाती है। खास बात है कि ऐसा सिर्फ लोकल ट्रेन के साथ होता है। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ इस तरह की कोई समस्या नहीं देखने को मिलती। उनमें लाइट की सप्लाई बनी रहती है। एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन में कोच के लिए अलग-अलग बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होती है। इससे उन ट्रेनों में दिक्कत नहीं होती है। ऐसे में नए करंट जोन की वजह से यहां से जाने वाली लोकल ट्रेन की लाइटें बंद हो जाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें