Worli BMW Hit-And-Run Case: मुंबई हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी और शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिहिर को ठाणे जिले में 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के दो दिन पहले उसने 7 जुलाई को तड़के अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें कावेरी नखवा (45) की मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में उनके पति प्रदीप घायल हो गए थे। इस मामले में उनके पिता राजेश शाह भी आरोपी हैं। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
