LIC Bima Jyoti: गारंटीड टैक्स फ्री रिटर्न के साथ कई फायदे, जानिए क्या है खास

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation -LIC) ने एक नई पॉलिसी बीमा ज्योति (Bima Jyoti) लॉन्च किया है। जो कि नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडीविज्युअल, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, लाइफ इंश्योरंस सेविंग्स प्लान है। यह पॉलिसी टर्म के दौरान प्रत्येक पॉलिसी साल के अंत में 50 रुपये प्रति हजार (यानी 5 रुपए प्रति 100 या 5 फीसदी) बेसिक सम एश्योर्ड (Basic Sum Assured) के अलावा गारंटी मुहैया कराता है। यानी इसमें आपको 50 रुपए प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा।
LIC of India launches new Plan - LICs BIMA JYOTI pic.twitter.com/0yrqgKUKjY
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) February 22, 2021
पॉलिसी टर्म और PPT
यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए है और प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium Paying Term -PPT) संबंधित पॉलिसी की शर्तों से 5 साल कम होगी। यह 15 साल की पॉलिसी टर्म के लिए PPT 10 साल होगी और 16 साल की पॉलिसी के लिए PPR 11 साल होगी।
सम एश्योर्ड लिमिट
इस पॉलिसी में मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड (minimum Basic Sum Assured) 1 लाख रुपये है और उसके बाद 25,000 रुपये का का है। अधिकतम के लिए कोई लिमिट नहीं है।
उम्र सीमा
जिनकी उम्र 90 दिन हो चुकी है। किसी के भी नाम से पॉलिसी ले सकते हैं। इसकी अधिक से अधिक 60 साल है। मेच्योरिटी पर कम से कम उम्र 18 साल होगी और मेच्योरिटी पर अधिक से अधिक उम्र 75 साल होगी।
रिटर्न की तुलना
देश के बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit- FD) पर करीब 5-6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। 50 रुपये प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड गारंटी के साथ हाई रिटर्न मिलेगा और यह टैक्स फ्री भी होगा। कैलकुलेशन बेसिक सम एश्योर्ड (Basic Sum Assured) पर की गई है, प्रीमियम राशि पर नहीं।
गारंटीड एडिशन (Guaranteed Addition)
उदाहरण के तौर पर 30 साल के व्यक्ति को 15 साल के 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस लेता है तो उसे सिर्फ 10 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा। 10 साल का प्रीमियम 82,545 रुपए होगा। इस मामले में, इंश्योर्ड व्यक्ति को 15 साल तक अतिरिक्त 50,000 रुपये प्रति वर्ष या मेच्योरिटी (Maturity) पर 7,50,000 रुपये मिलेगा। कुल मिलाकर पॉलिसीहोल्डर को मैच्योरिटी पर कुल 17,50,000 रुपये (7,50,000 रुपये + 10 लाख रुपये) मिलेंगे। जो कि ब्याज दर 7.215 फीसदी है।
टैक्स फ्री रिटर्न
इसमें टैक्स फ्री है। 30 फीसदी टैक्स ब्रैकेट के दायरे में आने वाले लोगों के लिए 10.31 फीसदी टैक्सेबल FD ब्याज के बराबर होगा। वहीं 20 फीसदी टैक्स ब्रैकेट मे आने वाले लोगों के लिए इसकी ब्याज 9.02 फीसदी होगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।