
जीएसटी की ठगी से बचाएगा जीएसटी वेरिफाई ऐप
कहीं जीएसटी वसूलने वाला कोई कारोबारी आपसे घपलेबाजी तो नहीं कर रहा? इसे पता लगाने के लिए अब टैक्स ऑफिसर मोबाइल ऐप लेकर आए हैं। किस तरह से काम करता है ये ऐप आइए जानते हैं। चाहे दुकान से सामान ले रहे हों, ऑनलाइन ऑर्डर हो या किसी रेस्टोरेंट में जाकर खाना ही क्यों न खा रहे हैं आप हर बिल पर जीएसटी चुकाते हैं लेकिन ये जीएसटी सरकार के पास जा रहा है या किसी की जेब में ये कैसा पता लगाया जाए? इसके लिए आप मोबाइल ऐप्लिकेशन जीएसटी वेरिफाइ की मदद ले सकते हैं।
जीएसटी वेरिफाई ऐप पर जाकर बस आपको बिल पर मौजूद जीएसटी नंबर दर्ज करना है और ऐप आपको बताएगा कि विक्रेता जीएसटी वसूल कर सकता है या नहीं। ये ऐप जीएसटी डाटाबेस से इनफॉर्मेशन को मैच कर रिजल्ट दिखाता है। डाटा मैच करते ही पता लग जाता है कि कारोबारी सही रजिस्टर्ड नंबर से ही जीएसटी चार्ज कर रहा है या नहीं। इसी ऐप से किसी गलत जीएसटी नंबर से टैक्स चार्ज करने की शिकायत भी की जा सकती है। ये ऐप बिना किसी चार्ज के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन फिलहाल ये आईओएस पर मौजूद नहीं है।