किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
Brokerages on PIRAMAL ENT
CLSA की PIRAMAL ENT पर राय
CLSA ने PIRAMAL ENT पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसके कवरेज की शुरुआत की गई है। ये कंपनी रियल्टी सेगमेंट में टॉप तीन लेंडर्स में शामिल है। इसके अलावा DHFL अधिग्रहण से लोन बुक और RoE का विस्तार होगा। वहीं फार्मा बिजनेस में FY21-24 के दौरान 18% EBITDA CAGR संभव है।
GS ने BHEL पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 23 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कमजोर एग्जिक्यूशन, लागत के लिहाज से पिछले कुछ साल निराशाजनक रहे हैं। कंपनी के प्रदर्शन पर कोविड का भी असर पड़ा है। लागत नियंत्रण और कैश कलेक्शन पर फोकस के नतीजे दिख रहे हैं।
Brokerages on CONSUMER DURABLES
CS की CONSUMER DURABLES पर राय
CS ने CONSUMER DURABLES पर राय देते हुए कहा है कि FY20-25 तक इलेक्ट्रिकल, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 15% CAGR ग्रोथ संभव है। बाजार में पैठ को देखते हुए Havells और Voltas में सबसे ज्यादा क्षमता है।
CS ने Havells में Outperform रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 1,475 रुपये तय किया है।
CS ने Voltas में Outperform रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 1,150 रुपये तय किया है।