PIRAMAL ENT, BHEL और CONSUMER DURABLES पर जानिये ब्रोकरेजेस की रिपोर्ट

CLSA ने PIRAMAL ENT पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है

अपडेटेड Sep 01, 2021 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

Brokerages on PIRAMAL ENT

CLSA की PIRAMAL ENT पर राय

CLSA ने PIRAMAL ENT पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसके कवरेज की शुरुआत की गई है। ये कंपनी रियल्टी सेगमेंट में टॉप तीन लेंडर्स में शामिल है। इसके अलावा DHFL अधिग्रहण से लोन बुक और RoE का विस्तार होगा। वहीं फार्मा बिजनेस में FY21-24 के दौरान 18% EBITDA CAGR संभव है।

BHARTI AIRTEL, DIVIS LABS और IOC पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश सलाह

Brokerages की BHEL


GS की BHEL पर राय

GS ने BHEL पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 23 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कमजोर एग्जिक्यूशन, लागत के लिहाज से पिछले कुछ साल निराशाजनक रहे हैं। कंपनी के प्रदर्शन पर कोविड का भी असर पड़ा है। लागत नियंत्रण और कैश कलेक्शन पर फोकस के नतीजे दिख रहे हैं।

Brokerages on CONSUMER DURABLES

CS की CONSUMER DURABLES पर राय

CS ने CONSUMER DURABLES पर राय देते हुए कहा है कि FY20-25 तक इलेक्ट्रिकल, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 15% CAGR ग्रोथ संभव है। बाजार में पैठ को देखते हुए Havells और Voltas में सबसे ज्यादा क्षमता है।

CS ने Havells में Outperform रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य  1,475 रुपये तय किया है।

CS ने Voltas में Outperform रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य  1,150 रुपये तय किया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।