
Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी3OO लॉन्च
प्रकाशित Thu, 14, 2019 पर 15:39 | स्रोत : CNBC-Awaaz
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वेलेंटाइन डे गिफ्ट देते हुए एक्सयूवी3OO लॉन्च कर दी है, जो कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कड़ी टक्कर देगी। एक्सयूवी3OO पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं जिसकी कीमत आठ से ग्यारह लाख रुपए के बीच है।
एसयूवी के इस सेगमेंट में एक्सयूवी3OO व्हीलबेस सबसे ज्यादा है। इसमें 7-एयरबैग्स होंगे, फ्लोटिंग रूफ भी दिए गए हैं। ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी है। रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स से लैस है। इसके अलावा स्टीयरिंग मोड और हीटेड विंग मिरर भी मिलेगा।