03:35 PM
03:35 PM
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी और कारोबारी दिन में इसमें निचले स्तर से हल्की रिकवरी देखने को मिली लेकिन अंत में दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली।
वहीं Demand बढ़ने की उम्मीद से energy शेयरों में आज भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। coal india में intraday में 10% का uper circuit लगा। NTPC और POWER GRID भी 4 से 5% उछले है।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 254.33 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 59,413.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 37.30 अंक यानी 0.21 फीसदी गिरकर 17,711.30 के स्तर पर बंद हुआ।
03:22PM
विजय केडिया (Vijay Kedia) के पोर्टफोलियो में शामिल एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) के शेयर ने साल 2021 में 300 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, चार्ट पैटर्न पर यह मल्टीबैगर स्टॉक अभी भी बुलिश है और मीडियम-टर्म में 240 रुपये प्रति शेयर के भाव तक जा सकता है।
हालांकि 190 से 200 रुपये के बीच यह शेयर मामूली रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को विजय केडिया के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर को मौजूदा स्तर पर खरीदने की सलाह दी है क्योंकि 149 रुपये के स्तर पर इसके पास मजबूत सपोर्ट बेस है।
03:12 PM
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री में 113 पर्सेंट का उछाल आया है। देश के शीर्ष सात शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 62,800 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल की इसी तिमाही में इन शहरों में सिर्फ 29,520 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक की रिपोर्ट से इसका पता चलता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि 62,800 यूनिट्स की कुल बिक्री में सबसे सबसे ज्यादा 33 पर्सेंट मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) और उसके बाद 16 पर्सेंट बिक्री दिल्ली-एनसीआर में हुई है। इसके अलावा नए प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग भी सितंबर तिमाही में 98 पर्सेंट बढ़कर 64,560 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 32,530 यूनिट्स थी।
03:00 PM
Aditya Birla Sun Life AMC IPO में निवेश करना चाहिए या नहीं, जानिए क्या कह रहे है एक्सपर्ट्स
कम से कम 13 एनलिस्ट और ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दे रहे है। इनका कहना है कि अच्छे वैल्यूशन, बाजार में अच्छी पैठ,जोरदार ब्रैंड इमेज,म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट में अच्छी ग्रोथ की संभावना, बढ़ती वित्तीय और निवेश जगरूकता, कंपनी का मजबूत वितरण नेटवर्क कुछ ऐसी वजहें हैं जो निवेश के लिए इसको एक बेहतर निवेश विकल्प बनाती हैं।
अधिकांश एनालिस्ट का मानना की इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन तो सीमित हो सकता है।लेकिन लंबी अवधि में ये शेयर निवेशकों को जोरदार कमाई कराएगा। गौरतलब है कि ये इश्यू 29 सितंबर को यानी आज खुला और 1 अक्टूबर को बंद होगा। Aditya Birla Sun Life AMC का इश्यू पहले दिन अब तक 11% सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी इश्यू से 2770 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका इश्यू प्राइस 695-712 रुपए है।
इस आईपीओ पर अपनी राय देते हुए KRChoksey Research का कहना है कि इंडस्ट्री के 40x के P/E को देखते हुए इस आईपीओ का वैल्यूएशन काफी अच्छा नजर आ रहा है। Aditya Birla Sun Life AMC का लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी अच्छा दिख रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए इस आपीओ में सब्सक्राइब (subscribe) करने की सलाह होगी।
02:45 PM
बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी नीचे से 150 प्वाइंट सुधरा है। वही मिडकैप नीचे से करीब 600 प्वाइंट सुधरा है।
02: 35 PM
मार्केट में 98 प्रतिशत स्पेक्युलेटर्स हैं, उनके लिए कोई सलाह नहीं दी जा सकतीः रामदेव अग्रवाल
स्टॉक मार्केट के माहिर इनवेस्टर्स कहे जाने वाले रामदेव अग्रवाल का कहना है कि इनवेस्टमेंट को लेकर सलाह देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि मार्केट में 98 प्रतिशत तक स्पेक्युलेटर्स हैं और उनके लिए सलाह की जरूरत नहीं है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर अग्रवाल ने पिछले 35 वर्षों में कई कंपनियों में इनवेस्टमेंट कर एक वैल्यू इनवेस्टर का दर्जा हासिल किया है।
उन्होंने एक बिजनेस न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नई जेनरेशन के इनवेस्टर्स को मार्केट का पूर्वानुमान लगाने की कोशिश नहीं करने की सलाह दी। उनका कहना था कि स्पेक्युलेट करने के बजाय इनवेस्टर बनना बेहतर है।
अग्रवाल ने कहा कि किसी स्टॉक में इनवेस्टमेंट करने से पहले दो चीजों को देखना चाहिए। उन्होंने बताया, दो प्रकार के बिजनेस होते हैं - अच्छा और खराब। इनवेस्टर्स को यह समझना होगा कि वे अच्छे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं और केवल अच्छा बिजनेस ही बढ़ सकता है।
02:27 PM
आज दोपहर के दौरान किस कमाई वाले स्टॉक पर हैं संजीव भसीन की पैनी नजर
संजीव भसीन ने निवेशकों के लिए पहली पिक्स के रूप में BHARAT FORGE में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फोर्जिंग कंपनी है। इसे भी दुनिया भर में फोर्जिंग बिजनेस में आई हुई तेजी का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 745 से 747 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 785 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 731 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। उन्होंने कहा इसमें अगले साल तक 1000 रुपये के भाव देखने को मिलेंगे। हालांकि 2 से 3 दिनों में इसमें 785 रुपये के भाव भी देखने को मिल सकते हैं।
दूसरी पिक्स के रूप में संजीव भसीन ने निवेशकों को TECH MAH में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस आईटी कंपनी का सबसे अच्छा रिजल्ट आयेगा और इसके स्टॉक में तेजी दिखाई देगी। इस स्टॉक को 1400 से 1405 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 1450 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 1372 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
02:15 PM
Demand बढ़ने की उम्मीद से energy शेयरों में आज भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। coal india में intraday में 10% का uper circuit लगा। NTPC और POWER GRID भी 4 से 5% उछले है।
02:07 PM
पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। पावर इंडेक्स में 13 महीने की बड़ी तेजी आई है। पावर इंडेक्स में अगस्त 2020 के बाद बड़ी तेजी आई है। S&P BSE POWER इंडेक्स 3.33 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।
01:58 PM
GAP DOWN के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 point सुधरा है । बैंक निफ्टी की गिरावट भी कम हुई । sun pharma, SBI, NTPC और Coal India ने सहारा दिया है।
01:49 PM
म्यूचुअल फंड्स के इनवेस्टमेंट वाले कुछ स्टॉक्स में पिछले वर्ष मार्च से 20 गुणा तक की तेजी आई है। हालांकि, इनमें से अधिकतर बहुत कम मार्केट कैपिटल वाले हैं।
1. Balaji Amines- केमिकल सेक्टर का यह स्टॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स का हिस्सा है। इसमें क्वांट एक्टिव फंड सहित पांच म्यूचुअल फंड्स का इनवेस्टमेंट है। क्वांट एक्टिव फंड ने इस स्टॉक में दो महीने पहले इनवेस्ट इनवेस्टमेंट किया था।
2. टैनला प्लेटफॉर्म- इस सॉफ्टवेयर कंपनी के स्टॉक्स चार इंडेक्स स्कीमों और BOI AXA फ्लेक्सि कैप के पास हैं।
3. CG Power and Industrial Solutions-इस स्टॉक में नवी लॉन्ग टर्म एडवांटेज, HDFC फ्लेक्सि कैप, IDFC टैक्स एडवांटेज और एक्सिस ग्रोथ ऑपर्च्यूनिटीज का इनवेस्टमेंट है।
4. मास्टेक- IDFC कोर इक्विटी, ICICI प्रू टेक्नोलॉजी और IDFC इमर्जिंग बिजनेसेज के पास पिछले एक वर्ष से अधिक से इस कंपनी में इनवेस्टमेंट है।
5. अडानी टोटल गैस- मोतीलाल ओसवाल मिडकैप 100 सहित आठ ETF और इंडेक्स फंड्स के पोर्टफोलियो में अडानी टोटल गैस का स्टॉक मौजूद है।
6. सारेगामा इंडिया-इस मीडिया स्टॉक में टाटा स्मॉल कैप, BOI AXA टैक्स एडवांटेज और यूनियन स्मॉल कैप के पास इनवेस्टमेंट है।
7. नाहर स्पिनिंग मिल्स- इस टेक्सटाइल्स कंपनी में क्वांट स्मॉल कैप का पिछले तीन महीनों से इनवेस्टमेंट है।
8. इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना- इस स्टॉक में आठ स्कीम्स ने इनवेस्टमेंट किया है। इनमें निप्पॉन इंडिया वैल्यू और निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप शामिल हैं।
9. तेजस नेटवर्क्स- टेलीकॉम सेक्टर की इस कंपनी को निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप और इडलवाइज स्मॉल कैप ने अपने पोर्टफोलियो में रखा है।
01:36 PM
EASY TRIP। सस्ते हवाई टिकट का ऑफर देगी। Waitlisted ट्रेन टिकट पर सस्ते हवाई टिकट का ऑफर देगी।
01:27 PM
रियल एस्टेट शेयरों का dream run कायम है। दाम बढ़ने की उम्मीद से Godrej Properties में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। DLF, Prestige और Lodha में भी रौनक देखने को मिल रही है।
01:17 PM
Infosys Insider trading:मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इंफोसिस और विप्रो के एक-एक कर्मचारी के स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है। यह मामला इंफोसिस में इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। सेबी ने जिन दो लोगों पर पाबंदी लगाई है वो रमित चौधरी और केयूर मनियर हैं। 27 सितंबर को जारी अपने आदेश में सेबी ने कहा है कि इन दोनों कर्मचारियों ने जुलाई 2020 में इंफोसिस के Vanguard डील के दौरान इनसाइडर ट्रेडिंग की थी।
01:07 PM
कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार फिसला है। निफ्टी करीब 90 अंक गिरकर 17700 के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक, फाइनेंशियल, IT शेयरों से दबाव बना है। निफ्टी बैंक भी 300 अंक कमजोर नजर आ रहा है लेकिन मिडकैप इंडेक्स दम दिखा रहा है । करीब पौने एक परसेंट की मजबूती देखने को मिल रहा है। फार्मा, एनर्जी, पावर और सरकारी बैंक शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है ।
12:56 PM
Axis Securities के राजेश पालवीय की निवेश सलाह
Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में इस महीने अच्छा ट्रेंड देखने को मिला है। इस समय थोड़ी सुस्ती जरूर दिखाई दे रही है लेकिन इसके बावजूद बाजार पॉजिटिव ट्रेजेक्ट्री में बना हुआ है। इसलिए जिस हिसाब से चार्ट पर पैटर्न बन रहा है उसको देखते हुए लगता है सेकंड हाफ में निफ्टी में एक रिकवरी आती हुई दिखाई देगी। वैसे भी बाजार में हर गिरावट पर खरीदारी देखने को मिल रही है लिहाजा हमारा भी निफ्टी पर गिरावट में खरीदारी का नजरिया है।
बैंक निफ्टी पर राय देते हुए राजेश ने कहा कि इस इंडेक्स का सेट अप भी पॉजिटिव नजर आता है। ये 37500 के ऊपर कारोबार करता दिखाई दे रहा है यदि ये इस लेवल के ऊपर कारोबार करता रहता है तो इसमें भी एक से 2 दिनों में 38000 हजार के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इसमें 37350 का लेवल बहुत अहम है और अगर ये इस लेवल को ब्रेक नहीं करता है तो बहुत संभावना है कि बैंक निफ्टी वापस से 38000 के स्तर छूता हुआ नजर आयेगा।
12:42PM
बाजार में गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 445.61 अंक टूटकर 59,221.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 102.05 अंक गिरकर 17,646.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
12:30 PM
BSE SME पर लिस्ट होने वाली Prevest DenPro जम्मू-कश्मीर की पहली कंपनी
BSE SME प्लेटफार्म पर लिस्ट होने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली कंपनी Prevest DenPro(प्रीवेस्ट डेन्टप्रो) के फाउंडर चेयरमैन और एमडी अतुल मोदी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई अपनी बातचीत में कंपनी की लिस्टिंग और देश में डेंटल मटेरिल मैन्यूफैक्चरिंग कारोबार के आउटलुक पर अपनी बात रखी।
गौरतलब है कि Prevest DenPro एक जम्मू स्थित कंपनी है डेंटल मेटेरियल बनाती है। कंपनी 27 सितंबर को BSE SME प्लेटफार्म पर लिस्ट हुई है। 84 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी 115 फीसदी प्रीमियम के साथ 180.55 रुपए पर लिस्ट हुई थी। कंपनी की स्थापना केमिकल इंजीनियर से उद्यमी बने अतुल मोदी ने 1999 में की थी। कंपनी डेंटल अप्लीकेशन के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है। पिछले दो दशक में कंपनी एक बड़ी इंटरनेशनल प्लेयर बन गई है।
12:20 PM
नैचुरल गैस के भाव 7 साल के हाई पर के कारोबार कर रहा है। पावर सेक्टर से मजबूत मांग से नेचुरल गैस को सपोर्ट मिल रहा है। यूरोप से गैस की सप्लाई काफी तंग हुई है। सर्दियों में डिमांड बढ़ने से कीमतों सपोर्ट मिला है। 2020 के मुकाबले चीन का इंपोर्ट दोगुना हुआ। ब्राजील का गैस इंपोर्ट रिकॉर्ड हाई के करीब है।
12:10 PM
Aditya Birla Sun Life AMC IPO: आदित्य बिड़ला ग्रुप की म्यूचुअल फंड कंपनी का इश्यू 29 सितंबर को खुला और 1 अक्टूबर को बंद होगा। Aditya Birla Sun Life AMC का इश्यू पहले दिन अब तक 11% सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी इश्यू से 2770 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका इश्यू प्राइस 695-712 रुपए है।
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 23% बुकिंग हुई है। जबकि आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरहोल्डर्स ने रिजर्व पोर्शन में 6% बोली लगाई है। कुल इश्यू का 19.44 लाख शेयर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व है।
12:00 PM
सोने में कारोबार
सोना 5 हफ्ते के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है। सोने में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1740 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। MCX पर सोने का भाव 46,000 के नीचे फिसला है। वहीं डॉलर में मजबूती से दबाव देखने को मिल रही है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भी सोने में दबाव बना हुआ है।
11:52 AM
लंदन, हांगकांग, न्यूयॉर्क की तर्ज पर अब हमारे देश में भी गोल्ड एक्सचेंज खुलेगा। सेबी ने इसकी मंजूरी दे दी है। ये शेयर बाजार की तरह ही काम करेगा। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट यानी EGR के जरिए कारोबार होगा। EGR की ट्रेडिंग, क्लीयरिंग और सेटलमेंट सभी होगा। माना जा रहा है कि इससे सोने के हाजिर भाव में ज्यादा पारदर्शिता आएगी। गोल्ड एक्चेंज के और क्या फायदे होंगे
11:42 AM
TCS। स्वीडन की कंपनी Apoteket से ऑर्डर मिला है। Apoteket से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन का ऑर्डर मिला है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 18.20 रुपये यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 3760.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11:34 AM
सीएनबीसी-आवाज़ से एक्स्क्लूसिव बातचीत में निलेश शाह ने कहा कि इस समय रियल्टी से जुड़े अच्छे शेयरों में मौका है। ये मौका चूकना नहीं चाहिए क्योंकि रियल्टी में अभी तेजी की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि बाजार की मौजूदा स्थिति एक मौके के तौर पर लें और इस अवसर को भुनाएं। वहीं ग्लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि मौजूदा ग्लोबल स्थिति से भारतीय बाजार को फायदा होगा। इसलिए अभी बाजार में बने रहने का समय है।
उन्होंने कहा इस समय भारत में निवेश के लिए जैसा माहौल है वह मैंने पिछले 10 या 20 सालों में नहीं देखा है इसलिए बाजार में निवेशित रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस समय दुनिया भर में जो समस्याएं आ रही है जैसे कि चीन की समस्या या कोई और समस्या हो उसका समाधान भारत के पास है और भारत को उस वैश्विक समस्या से फायदा भी होता हुआ दिखा है।
निलेश ने कहा कि हमारे देश के निवेशकों और बाजार के अन्य पार्टिसपेंट्स को यह ध्यान में रखना चाहिए बाजार की तेजी के बाद 10 से 15 प्रतिशत के करेक्शन के लिए तैयार रहना होगा। वैसे भी तेजी के बाद आये हुए करेक्शन के बाद बाजार में और अवसर बनते नजर आते हैं।
11:27 AM
CAN FIN HOMES। CARE ने लॉन्ग टर्म रेटिंग AAA बरकरार रखी है। CARE ने आउटलुक NEGATIVE से STABLE किया है।
11:13 AM
सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक सरकार का फोकस कंटेनर्स सप्लाई बढ़ाने पर है। सप्लाई बढ़ाने के लिए शिपिंग कंपनियों को राहत संभव है। खाली कंटेनर्स पर कस्टम ड्यूटी मियाद बढ़ी है।कस्टम ड्यूटी की मियाद 3 महीने बढ़ी है यानी अब कंपनियां 9 महीने खाली कंटेनर्स रख सकेंगी।
11:07 AM
Piramal Enterprises। DHFL का टेकओवर पूरा हुआ है। कंपनी ने DHFL अधिग्रहण के लिए 34,250 करोड़ रुपये का भुगतान किया। Piramal के रेजेल्यूशन प्लान का 94% लेनदारों का समर्थन किया है। Piramal Cap, Hsg Fin का DHFL के साथ मर्जर होगा।
10:57 AM
Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की इन शेयरों पर राय
Power Grid-इस स्टॉक मेंनई खरीद तभी करें जब ये गिरावट में 180 रुपए के आसपास मिले। वहीं, 188 रुपए की क्लोजिंग के बाद इसमें और तेजी आ सकती है। इस खरीद के लिए 173 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।
NTPC-इस शेयर में गिरावट पर खऱीदारी की सलाह होगी। पोजीशनल ट्रेडर इस शेयर में 127 रुपए के नीचे के स्टॉपलॉस के साथ 147 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी कर सकते हैं।
Cera Sanitaryware-अभी के लिए ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे अपनी पोजीशन बनाए रखें 5,100 के आसपास की कोईडिप मिलनें पर 5,000 रुपए के नीचे का स्टॉपलॉस लगा कर 5,700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।
10:47 AM
BLUE STAR। नई यूनिट में 550 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। आंध्र प्रदेश में नई यूनिट में निवेश की योजना है। FY23 में जुलाई तक नई यूनिट में कामकाज शुरू होगा। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 22 रुपये आयनी 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 914.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
10:38 AM
HDFC AMC में एक करोड़ से ज्यादा शेयरों के कई बड़े सौदे हुए। STANDARD LIFE ने ब्लॉड डील के जरिए हिस्सेदारी बेची । शेयर 6 परसेंट फिसला है।
10:30 AM
कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी के MODE में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से 60 अंक तो निफ्टी बैंक 300 प्वाइंट सुधरा है। मिडकैप इंडेक्स में आधा परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है। फार्मा, एनर्जी, रियल्टी, पावर और मेटल शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है।
10:20 AM
CNBC आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। MAX HEALTHCARE में बड़े सौदों के जरिए करीब पौने 10 परसेंट शेयरों ने हाथ बदले। कुल वैल्यू 3100 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। KAYAK INVESTMENTS ने हिस्सेदारी बेची। शेयर 5 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
10:10 AM
आज कैबिनेट की बैठक में वैक्सीन एक्सपोर्ट प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी- CNBC-AWAAZ SOURCES
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में वैक्सीन एक्सपोर्ट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्स्क्लूसिव जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में कोविड वैक्सीन का निर्यात किये जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक हमारे देश में बनने वाली कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलावा जो वैक्सीन यहां पर बनाई जा रही हैं उसके निर्यात पर फोकस रहेगा। इसके तहत स्पूतनिक वैक्सीन के निर्यात को मंजूरी मिल सकती है क्योंकि इस वैक्सीन की हमारे देश में मांग कम है।
10:00 AM
Rupee opening: इक्विटी मार्केट की तरह की रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 74.16 के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 74.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:50 AM
बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तर से 70 प्वाइंट सुधरा है। वहीं मिडकैप निचले स्तर से 370 प्वाइंट सुधरा है।
09:40 AM
MOREPEN LAB। मेडिकल डिवाइस कारोबार को सब्सिडियरी में तब्दील की है। मेडिकल डिवाइस कारोबार के लिए Morepen Devices सब्सिडियरी बनाई है।
09:30 AM
SMC Global Securities के SHITIJ GANDHI की आज की तीन टॉप पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोदार कमाई
Jay Bharat Maruti | LTP: Rs 210.10 | इस स्टॉक में अपट्रेंड के साफ संकेत नजर आ रहे हैं। इसमें 240 रुपए के लक्ष्य के लिए, 185 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते की छोटी अवधि में ही ये शेयर हमें 14% का अपसाइड दिखा सकता है।
LIC Housing Finance | LTP: Rs 438.25 |इस स्टॉक में अपट्रेंड के साफ संकेत नजर आ रहे हैं। इसमें 474 रुपए के लक्ष्य के लिए, 405 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते की छोटी अवधि में ही ये शेयर हमें 8% का अपसाइड दिखा सकता है।
Bajaj Auto | LTP: Rs 3,908.70 |इस स्टॉक में अपट्रेंड के साफ संकेत नजर आ रहे हैं। इसमें 4,186 रुपए के लक्ष्य के लिए, 3,700 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते की छोटी अवधि में ही ये शेयर हमें 7% का अपसाइड दिखा सकता है।
09:22 AM
BEL पर ब्रोकरेज की राय
CLSA ने BEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की खुले बाजार से 25% आय की योजना है। इसके आगे 2-3 साल के ग्रोथ के लिए कंपनी की ऑर्डर बुक बेहतर है।
JEFFERIES ने BEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 224 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर FY22 में रेवेन्यू ग्रोथ 12-15% संभव है। कंपनी के FY22 में 18,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर पाइपलाइन में है।
09:17AM
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 451.46 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 59,216.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 119.20 अंक यानी 0.67 फीसदी टूटकर 17,629.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:10 AM
METALS पर ब्रोकरज की राय
JEFFERIES ने Hindalco पर खरीदारी की राय दी है और इसका लक्ष्य 610 रुपये प्रति शेयर रखा है। उनका कहना है कि इसकी की P/B वैल्यू आकर्षक है। इनका कहना है कि इन्हें टाटा स्टील से ज्यादा हिंडाल्को पसंद है।
JEFFERIES ने Tata Steel पर खरीदारी की राय दी है और इसका लक्ष्य 2000 रुपये से घटाकर 1600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसकी की P/B वैल्यू आकर्षक है।
09:03 AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 306.84 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 59320.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 159.50 अंक यानी 0.81 फीसदी टूटकर 17604.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:53 AM
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी बुधवार को जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है। डीजल के दाम कल 53 पैसे तक बढ़े हैं। वहीं, कल भी डीजल के दामों में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। कल पेट्रोल की कीमतें भी 21 पैसे तक बढ़ी थी। दिल्ली में आज पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
08:45 AM
NBCC। DTC प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर बढ़कर 1942 करोड़ रुपये रहा है। NBCC को FY 21 में 1000 करोड़ रुपये की मंजूर हो चुके हैं।
08:40 AM
PETRONET LNG का कहना है कि LNG की मौजूदा ऊंची कीमते टिकाऊ नहीं है। ऊंची कीमतों से डिमांड पर बुरा असर डाल रही है। 2 साल में कोच्चि LNG टर्मिनल पूरी क्षमता से काम करने लगेगा।
08:32 AM
BHARTI AIRTEL। CRISIL ने कंपनी की रेटिंग बढ़ाई है। रेटिंग AA से बढ़ाकर AA+ की गई है।
08:25 AM
IndiGo। American Airlines के साथ कोड शेयर एग्रीमेंट किया है।
08:20 AM
IGL। 2020-21 में 3.1 लाख नए PNG कनेक्शन दिए है। मार्च 2022 तक 50 EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। EGM ने 180% डिविडेंड को मंजूरी दी है।
08:13 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी का रजिस्टेंस जोन 17810-17856 पर है। इसका बड़ा रजिस्टेंस जोन 17890-17931 और बेस जोन 17645-17561 है। इसका बड़ा बेस जोन 17526-17471 पर है। कल ऑप्शन स्तर नहीं टिके, 17690 पर पोजीशनल SL ट्रिगर हुए है। कल क्लोजिंग में भी साफ कहा था कि अभी लॉन्ग से बचें। अब बाजार खुलने का इंतजार करें, ओपनिंग स्तरों का अंदाजा लगाना मुश्किल है। अब दो स्तरों से पुलबैक आ सकता है। 17650-628 पहला, यहां फिसले तो 17531-496 भी संभव, दोनों स्तरों के बीच में शॉर्ट ट्रेड संभव है। 17496 पर rising 20 DEMA, बिग ब्रेक लेवल पर है।
08:04 AM
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 38064-38210
है। इसका बड़ा रजिस्टेंस जोन 38340-38560 और बेस जोन37620-37500 है। बड़ा बेस जोन 37210-37050 है। Kotak Mah Bank की अगुवाई में कल निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी हुई है। नीचे खुलने के बाद तुरंत ट्रेड लेने से बचें। नीचे खुलने के बाद 37620-500 अहम बेस जोन, टूटा तो प्रेशर काफी बढ़ेगा। ओपनिंग के बाद ट्रेड लेंगे।
07:53 AM
आज की ट्रेडिंग कॉल्स
Globe Capital
Buy Kotak Bank tgt 2120 sl ,2040
KR Choksey Shares & Securities
Buy Sun pharma @763, stl 757, tgt 775
Religare Broking Limited
Buy Bajajauto @ CMP(3908.7) SL 3830 TGT 4060
07:49 AM
ABSL AMC का IPO आज खुलेगा
ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC का आज IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 695 से 712 रुपए के बीच है। ANCHOR INVESTORS ने कंपनी में 800 करोड़ रुपए लगाए है। 1 अक्टूबर को इश्यू बंद होगा ।
07:42 AM
गोल्ड एक्सचेंज फ्रेमवर्क को SEBI की मंजूर
MARKET REGULATOR SEBI ने GOLD EXCHANGE के FRAME WORK को मंजूरी दी है। SOCIAL STOCK EXCHANGE बनाने पर भी मुहर लगी है। NGOs के लिए पैसे जुटाना आसान होगा। SEBI बोर्ड ने DELISTING नियमों को भी आसान किया।
07:35 AM
Max Health में आज बड़ी ब्लॉक डील
CNBC-AWAAZ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक MAX HEALTHCARE में आज बड़ी BLOCK DEAL हो सकती है। KAYAK INVESTMENTS की साढ़े 6 परसेंट हिस्सा बेचने की योजना है। 5 फीसदी DISCOUNT पर सौदा हो सकता है।
07:25 AM
HDFC AMC में आज बड़ी ब्लॉक डील
HDFC AMC में आज STANDARD LIFE 1.6 करोड़ शेयर यानी 5 परसेंट हिस्सा बेचेगी। करीब पौने 7 परसेंट DISCOUNT के साथ 2870 रुपए पर FLOOR PRICE तय हुआ है।
07:15 AM
US मार्केट में तेज गिरावट, एशिया कमजोर
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI 2 परसेंट से ज्यादा टूटा है। SGX NIFTY पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। उधर अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में मजबूती से टेक शेयरों में भारी गिरावट आई है। NASDAQ कल पौने 3 परसेंट फिसला और DOW भी 570 अंक नीचे बंद हुआ। हालांकि आज DOW FUTURES में 150 प्वाइंट की मजबूती देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।