Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
Sensex को 40 हजार से 50,000 तक पहुंचने में 2 साल से भी कम लगे, इस दौरान 58 Stocks ने दिया 100% से 2240% तक रिटर्न
BSE में लिस्टेड कंपनियों की कुल m-cap 198.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, वहीं BSE पर रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या भी 6 करोड़ को पार कर गई
अपडेटेड Jan 22, 2021 पर 09:25 | स्रोत : Moneycontrol.com

आपको बता दें कि सेंसेक्स ने 5000 अंकों का आंकड़ा 1999 में छुआ था। वहीं, 5000 अंकों से 20,000 अंकों तक पहुंचने में इसे 8 साल लगे थे और 2007 में सेंसेक्स ने 20 हजार के आंकड़े को छुआ। इसके बाद 20,000 से 40,000 अंकों तक पहुंचने में इसे 12 साल लग गए और 23 मई, 2019 को सेंसेक्स 40 हजारी हो गया। वहीं, सेंसेक्स को 40,000 अंकों से 50,000 अंक तक पहुंचने में 2 साल से भी कम समय लगे हैं। इस दौरान BSE 500 इंडेक्स के 58 स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है और इन स्टॉक्स ने निवेशकों को 2 साल से कम समय में 100% से 2240% तक रिटर्न दिया है।
इन स्टॉक्स ने दिया 300% से 2240% तक रिटर्न
Adani Green Energy: अडाणी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक्स की कीमत 23 मई, 2019 को केवल 42.45 रुपये थी जो अब बढ़कर 1048 रुपये से अधिक हो गई है। यानी कंपनी ने निवेशकों को करीब 1.5 साल में 2240% रिटर्न दिया है।
Tanla Platforms: टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयर में इस दौरान 1592% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के एक शेयर की कामत अभी 755.85 रुपये है जो 23 मई, 2019 को केवल 46.55 रुपये थी।
Dixon Technologies: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक्स की कीमत 23 मई, 2019 को केवल 2428 रुपये थी जो अब बढ़कर 14,679 रुपये से अधिक हो गई है। यानी कंपनी ने निवेशकों को करीब 1.5 साल में 558% रिटर्न दिया है।
Alkyl Amines Chemicals: इस कंपनी ने मई, 2019 से अब तक निवेशकों को 523% से अधिक रिटर्न दिया है। 23 मई, 2019 को कंपनी के एक शेयर की कीमत केवल 795 रुपये थी जो अब बढ़कर 4,885.10 रुपये हो गई है।
Alok Industries: आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर इस दौरान 474% चढ़े हैं। 23 मई, 2019 को कंपनी के एक शेयर की कीमत केवल 3.95 रुपये थी जो अब बढ़कर करीब 22 रुपये हो गई है।
Aarti Drugs: आरती ड्रग्स के शेयर में इस दौरान करीब 400% की तेजी आई है। कंपनी के एक शेयर की कीमत 23 मई, 2019 को केवल 140 रुपये थी जो अब बढ़कर करीब 694 रुपये हो गई है।
Laurus Labs: इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 23 मई, 2019 से लेकर अब तक 397% से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर की कीमत 23 मई, 2019 को केवल 75 रुपये थी जो अब बढ़कर 370 रुपये हो गई है।
IOL Chemicals and Pharmaceuticals: इस कंपनी ने मई, 2019 से अब तक निवेशकों को 287% से अधिक रिटर्न दिया है। 23 मई, 2019 को कंपनी के एक शेयर की कीमत केवल 207 रुपये थी जो अब बढ़कर 706.10 रुपये हो गई है।
Vaibhav Global: वैभव ग्लोबल के साथ नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल (Navin Fluorine International), ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) और जीएमएम फॉडलर (GMM Pfaudler) ने भी 23 मई, 2019 से अब तक 200% से लेकर 300% तक रिटर्न दिया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।