
Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई के नए नियम
प्रकाशित Fri, 07, 2018 पर 11:09 | स्रोत : CNBC-Awaaz
एफएसएसएआई फूड लैब्स के लिए नए नियम लेकर आया हैI अब अगर आपने एफएसएसएआई से मान्यता प्राप्त किसी फूड लैब से खाने की जांच करवाई और उसमें गड़बड़ी निकली तो जांच का खर्च एफएसएसएआई उठाएगी।
फूड लैब्स के लिए नए नियमों के मुताबिक अब हर लैब के जांच का तरीका एक जैसा होगा। तीन स्तरों पर इसे फिर से जांचा जा सकता है। लेकिन एफएसएसएआई के रिफरेंस लैब का फैसला आखिरी माना जाएगा। खाने की जांच किसी भी मान्यता प्राप्त लैब से कराई जा सकेगी। मिलावट पाई जाने पर एफएसएसएआई जांच का खर्च उठाएगी।