
विपक्षी एकता मोदी सरकार के लिए चुनौती: रुचिर शर्मा
मॉर्गन स्टैनली के रुचिर शर्मा ने सीएनबीसी-टीवी18से एक्सक्लूसिव बातचीत में मॉर्गन स्टैनली के रुचिर शर्मा ने कहा कि विपक्षी एकता के चलते मोदी सरकार के वापसी की संभावना कम होते जा रही है। विपक्षी एकता मोदी सरकार के लिए फिलहाल बड़ी चुनौती है। इसलिए 2019 में मोदी सरकार की वापसी की संभावना 50 फीसदी है। उन्होने कहा कि अगली सरकार को लेकर सभी संभावनाएं खुली हुई हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि भारत में सरकारी योजना की डिलीवरी में काफी दिक्कत हैं। डिलीवरी मैकेनिज्म कमजोर होने से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता। अन्य मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के लिए रोजगार का मुद्दा भी अहम है लेकिन विकास से ज्यादा रोजगार बड़ा मुद्दा है। फिर भी अभी सभी तरह की संभावनाएं खुली हुई हैं।
चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा फिर गरमाने की कोशिश हो रही है। रुचिर शर्मा ने कहा कि राम मंदिर का भावनात्मक मुद्दा है जिसका असर पड़ सकता है लेकिन जनता चुनाव से ठीक पहले किए गए काम या एलानों को खास तरजीह नहीं देती।