Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
राकेश झुनझुनवाला ने इस वजह से Tata Motors पर लगया दांव, कंपनी के स्टॉक्स मार्च लो से 375% से अधिक उछले
Tata Motors के स्टॉक्स में मार्च लो से अब तक 375% से अधिक की तेजी आई, कोरोना के कारण कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 63.50 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए थे
अपडेटेड Feb 23, 2021 पर 09:04 | स्रोत : Moneycontrol.com

Tata Motors के स्टॉक्स में मार्च लो से अब तक 375% से अधिक की तेजी आई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 63.50 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए थे, जिनकी कीमत अभी 300 रुपये से अधिक हो गई है। हालांकि, आज स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर में 2.97% की गिरावट आई और इसके शेयर 302.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। यानी जिस निवेशक ने अप्रैल में टाटा मोटर्स में 5 लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसकी वैल्यू आज 19 लाख रुपये के करीब हो गई होगी। यानी जिन लोगों ने उस समय टाटा मोटर्स के शेयर खरीदे उनकी वैल्यू लगभग 4 गुना हो गई है।
इस वजह से झुनझुनवाला मे Tata Motors पर लगाया दांव
FY2021 के Q3 में कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस ने तमाम ट्रेड पंडितों के अनुमान को गलत साबित करते हुए जबगदस्त ग्रोथ दर्ज की। कंपनी का EBITDA मार्जिन 14.8% रहा और सालाना आधार पर इसमें 444 बेसिस प्वाइंट्स की बढोतरी हुई। साथ ही कंपनी पर बकाया कर्ज भी कम हुआ। कंपनी वे 2024 तक कफद को कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। अनुमान है कि कंपनी FY21-24 के बीच 30% CAGR से ग्रोथ कर सकती है।
Q3 में कंपनी का स्टैंडएलोन रेवेन्यू 35% बढ़कर 14,600 करोड़ हो गया। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Tata Motors के स्टॉक्स को Buy रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 325 रुपये कर दिया। पहले ब्रोकरेज फर्म ने इसका टार्गेट प्राइस 215 रुपये दिया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।