मुनाफा वसूली के चलते बाजार आज दबाव में दिखा। इसके बावजूद आज पॉवर शेयरों में जोरदार जोश देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में बीएसई पॉवर इंडेक्स 2 फीसीद से ज्यादा भागा। बीएसई पॉवर इंडेक्स ने आज 3111 रुपए का अपना तीन साल का हाई छुआ। इस तेजी में पॉवर ग्रिड और BHEL का सबसे ज्यादा योगदान रहा। इन दोनों शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा NTPC,Tata Power, KEC और NHPC में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है।
