शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
HDFC AMC में ब्लॉक डील
Standard Life, HDFC AMC में आज 5% हिस्सा बेचेगी । ब्लॉक डील में 1.6 करोड़ शेयर बिकेंगे और डील साइज 3042 करोड़ रुपये है। 6.65% Discount के साथ 2870 रुपए पर Floor Price तय किया है। अभी HDFC AMC में Standard Life का 21.23% हिस्सा है। इसी साल जून में Standard Life ने 5.64% हिस्सा बेचा था।
फोकस में Max Healthcare
CNBC-आवाज़ की Exclusive खबर के मुताबिक Max Healthcare में आज ब्लॉक डील संभव है। Kayak Investments की 6.5% हिस्सा बेचने की योजना है। 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए Kotak, Jefferies ब्रोकर होंगे।
फोकस में NBCC
DTC प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर बढ़कर 1942 करोड़ रुपये रहा है। NBCC को FY 21 में 1000 करोड़ रुपये की मंजूर हो चुके हैं।
PETRONET LNG
PETRONET LNG का कहना है कि LNG की मौजूदा ऊंची कीमते टिकाऊ नहीं है। ऊंची कीमतों से डिमांड पर बुरा असर डाल रही है। 2 साल में कोच्चि LNG टर्मिनल पूरी क्षमता से काम करने लगेगा।
BHARTI AIRTEL की रेटिंग बढ़ी
CRISIL ने कंपनी की रेटिंग बढ़ाई है। रेटिंग AA से बढ़ाकर AA+ की गई है।
फोकस में IndiGo
American Airlines के साथ कोड शेयर एग्रीमेंट किया है।
फोकस में IGL
2020-21 में 3.1 लाख नए PNG कनेक्शन दिए है। मार्च 2022 तक 50 EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। EGM ने 180% डिविडेंड को मंजूरी दी है।
फोकस में Lupin
अमेरिका में Droxidopa कैप्सूल लॉन्च किया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।