आज बाजार में तेज बिकवाली रही लेकिन आखिरी घंटे में फिर शानदार रिकवरी लौटी । निफ्टी निचले स्तरों से 172 अंक सुधरकर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स नीचे से 622 तो बैंक निफ्टी 630 प्वाइंट सुधरा। तेल-गैस, पावर शेयरों में खरीदारी रही। लेकिन IT और रियल्टी में बिकवाली हावी हुई। वहीं मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल में तेजी दिखी तो तो ऑटो,फार्मा शेयरों ने दबाव बनाया। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट रही।
आज निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों पर दबाव रहा। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही। LKP securities के एस रंगनाथन का कहना है कि आज के कारोबार में IT और oil & gas इंडेक्स में एक्शन के चलते दोनों तरफ के भारी स्विंग के साथ जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। PSE index ने आज जोकदार प्रदर्शन किया। इसमें आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसमें भी पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। दिन को निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी के बवाजूद बार आज लाल निशान में ही बंद हुए हैं।
Motilal Oswal के चंदन तपड़िया का कहना है कि निफ्टी ने आज लॉन्ग लोअर शैडों के साथ डेली स्केल पर एक बियरिश कैंडल बनाया जो इस बात का संकेत है कि गिरावट पर खरीदारी हो रही है। अब अगर निफ्टी को 17,900 और 18,000 की तरफ जाना है तो उसको 17,777 को ऊपर टिके रहना होगा। नीचे की तरफ इसको 17,650 और 17,580 को जोन में सपोर्ट है।
CapitalVia Global के आशीष विस्वास का कहना है कि निफ्टी में आज करेक्शन आया लेकिन ये 17,600 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। अब 17,550-17,600 के जोन में निफ्टी के लिए अहम सोपर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिका रहता हो शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी कायम रहेगी। अगर निफ्टी 17,550-17,600 के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें हमें 18,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन टेक्निकल इंडीकेटर इस बात का भी संकेत दे रहे हैं कि 17,600-18,000 के रेंज में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।