इन शेयरों ने दिखाया जोश और दम, Sensex को पहुंचाया 50000 के पार, क्या हैं आपके पास

सेंसेक्स में इस तेजी का सभी निवेशक और कंपनियां बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही थीं। 16 मई 2014 को पहली बार सेंसेक्स ने 25000 का आंकड़ा छुआ था। इस दिन PM मोदी की अगुवाई में NDA को पूर्ण बहुमत मिला था। हालांकि तब किसी को ऐसा नहीं लगा था इतनी जल्दी सेंसेक्स अगला 25000 का आंकड़ा सिर्फ 6 साल और 8 महीने में ही पूरा कर लेगा। लेकिन आज सेंसेक्स ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। हालांकि बाजार के अंतिम कारोबारी मिनटों में कुछ निगेटिव खबरों के कारण सेंसेक्स 167 अंक टूटकर 50000 के नीचे बंद हुआ।
बाजार सेंसेक्स ने 25000 से 50000 का सफर पूरा करने में 1653 सेशन तक कारोबार किया। वहीं 25000 के बाद 50000 का जादुई आंकड़ा छूने में सेंसेक्स को 6 साल 8 महीना 5 दिन का समय लगा।
पिछले मार्च में जब देश और विश्व कोरोना के संकट के जूझ रहा था। उस समय बाजार में भी जोरदार गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन ऐसे भी कुछ शेयर हैं जिन्होंने मार्च के निचले स्तरों से सेंसेक्स को जादुई आंकडें तक पहुंचाने में जोरदार तेजी दिखाते हुए बड़ा योगदान दिया है।
मार्च के निचले स्तरों से बाजार को ऊपर तक ले जाने में Tata Motors ने 264 प्रतिशत की तेजी दिखाई दी है। वहीं HIndalco में 197 प्रतिशत तेजी देखने को मिली। IndusInd में 189 प्रतिशत और M&M में 183 प्रतिशत की तेजी नजर आई। वहीं JSW Steel में 175 प्रतिशत जबकि Wipro में 160 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और Tata Steel में 160 प्रतिशत का उछाल नजर आया।
इस तेजी में Adani Green के स्टॉक में 595 प्रतिशत का उछाल नजर आया। जबकि Aarti Drugs ने 515 प्रतिशत की तेजी दिखाई। फार्मा सेक्टर की Laurus Lab में भी 442 प्रतिशत की बढ़त दिखाई दी जबकि Birlasoft ने इस दौरान 406 प्रतिशत की बढ़त दिखाई। वहीं Tata Comm के शेयर में 354 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली जबकि Dixon Tech में पिछले मार्च से अब तक 345 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।
इनके अलावा पिछले मार्च से अब तक IFB Ind में 436 प्रतिशत की बढ़त दिखाई दी। वहीं IOL Chem ने 354 प्रतिशत की तेजी दिखाई। जबकि JSL Hissar में 345 प्रतिशत का उछाल नजर आया। इसके साथ ही Trident के शेयरो ने 337 प्रतिशत की तेजी का दम दिखाया। निचले स्तरों से Alkyl Amine में 331 प्रतिशत की तेजी नजर आई। वहीं IndiaMart में 327 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
पिछले मार्च के निचले स्तरों से 50000 तक पहुंचाने में अहम इंडेक्स में दिखी तेजी
SENSEX 92 प्रतिशत
NIFTY 50 92 प्रतिशत
BSE MIDCAP 97 प्रतिशत
BSE SMALLCAP 111 प्रतिशत
NIFTY IT 138 प्रतिशत
BSE METAL 128 प्रतिशत
BSE AUTO 122 प्रतिशत
BSE CAPITAL GOODS 101 प्रतिशत
BSE HEALTHCARE 99 प्रतिशत
BSE REALTY 99 प्रतिशत
NIFTY BANK 92 प्रतिशत
BSE CONS. DURABLES 76 प्रतिशत
BSE OIL & GAS 67 प्रतिशत
BSE FMCG 47 प्रतिशत
साल दर साल ऐसी रही Sensex की चाल
1979 100
1990 1000
1992 2000
1999 5000
2006 10000
2007 20000
2015 30000
2019 40000
2021 50000
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।