
बेरोजगारी ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड

बेरोजगारी के मोर्चे पर एक चौंकाने वाली खबर आई है। देश में बेरोजगारी ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेश यानी एनएसएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में बेरोजगारी 6.1 फीसदी रही है जो कि साल 1972 से 1973 के बाद सबसे ज्यादा है। हालांकि इसके आंकड़े अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
वहीं बेरोजगारी पर इन आंकड़ों के बाद नीति आयोग ने सफाई दी हैI नीति आयोग के वीसी राजीव कुमार ने कहा है कि सरकार ने रोजगार पर कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है। ये अभी भी प्रोसेस में है। डेटा तैयार होने के बाद इसे जारी करेंगे।
इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया थाI लेकिन 5 साल बाद पता लगा है कि देश तबाह हो चुका हैI आज देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 45 साल में सबसे ज्यादा हैI सिर्फ 2017-2018 में ही 6.5 करोड़ युवा बेरोजगार हैंI