टीसीएस और इंफोसिस, आईटी का बॉस कौन!
टीसीएस और इंफोसिस दोनों ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। सवाल ये है कि इस साल दोनों में से किसने बाजी मारी है। कौन है आईटी का बॉस।
चौथी तिमाही में टीसीएस की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 2.4 फीसदी रहा है जबकि आईटीसी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 2.1 फीसदी रही है। वहीं इस तिमाही में टीसीएस के मार्जिन 25.6 फीसदी के मुकाबले 25.1 फीसदी पर रही है जबकि चौथी तिमाही में इंफोसिस के मार्जिन 22.6 फीसदी के मुकाबले 21.4 फीसदी पर रही है।
वित्त वर्ष 2019 में टीसीएस की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 11.4 फीसदी रही थी जबकि वित्त वर्ष 2019 में इंफोसिस की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 9 फीसदी रही थी।
चौथी तिमाही में टीसीएस को 6.2 अरब डॉलर की नई डील मिली है जबकि चौथी तिमाही में इंफोसिस को 1.57 अरब डॉलर की नई डील हासिल की है। टीसीएस ने चौथी तिमाही में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इस तिमाही इंफोसिस ने आय में ग्रोथ 7.5-9.5 फीसदी और मार्जिन में 21-23 फीसदी गाइडेंस की हासिल किया है।
टीसीएस उच्चतम स्तर से 11 फीसदी नीचे फिसला है जबकि इंफोसिस उच्चतम स्तर से 3 फीसदी नीचे फिसला है।