
Moneycontrol » समाचार » बाज़ार खबरें
जीका वायरस ने बढ़ाई सरकार की चिंता
प्रकाशित Tue, 09, 2018 पर 11:03 | स्रोत : CNBC-Awaaz

राजस्थान सरकार ने जीका वायरस के खौफ के चलते पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की जीका वायरस की जीका के अब तक 7 मामले पॉजिटिव आए हैं। लोगों से कहा गया है कि ऐसा कोई भी मामला आता है तो तत्काल सूचना दी जाए। जयपुर में तीन गर्भवती महिलाओं समेत 8 लोगों के जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्र की तरफ से एक टीम बना कर जयपुर भेजा गया था। हालात का जायजा लेने और जीका पर अंकुश लगाने के लिए 5 लोगों की इस टीम ने जीका वायरस को लेकर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी जुटाई।