BAJAJ FINANCE का वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में मुनाफा 843 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 1446 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की पहली तिमाही के 870 करोड़ रुपए से घटकर 843 करोड़ रुपए पर आया है। इस अवधि में कंपनी की आय 5920 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 5900 करोड़ रुपए रही थी।
नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस पर ब्रोकरेजेस का कहना है कि कमजोर नतीजों के चलते इसका EPS अनुमान घटाया है। हालांकि बेस केस के लिहाज से शेयर का वैल्युएशन ठीक है। वहीं इकोनॉमी में दिक्कत के चलते नतीजे कमजोर आये हैं।
Citi On BAJAJ FINANCE पर राय
Citi ने BAJAJ FINANCE पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य प्रति शेयर 6950 रुपये तय किया है।
MS On BAJAJ FINANCE पर राय
MS ने BAJAJ FINANCE पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य प्रति शेयर 6850 रुपये तय किया है।
CREDIT SUISSE On BAJAJ FINANCE पर राय
CREDIT SUISSE ने BAJAJ FINANCE पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य प्रति शेयर 5700 रुपये तय किया है।
GS On BAJAJ FINANCE पर राय
GS ने BAJAJ FINANCE पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य प्रति शेयर 4479 रुपये तय किया है।