यूएस में अनुमान से बेहतर महंगाई आंकड़ों से ग्लोबल बाजारों में रौनक, एशिया मजबूत, GIFT NIFTY 75 अंक ऊपर

Global Market: अमेरिका में अनुमान से बेहतर महंगाई आंकड़ों से ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिला। कल नैस्डैक और डाओ जोंस 400 प्वाइंट से ज्यादा उछले। एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 7:26 AM
Story continues below Advertisement
GIFT NIFTY 75.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 36,624.69 के आसपास दिख रहा है।

Global Market: अमेरिका में अनुमान से बेहतर महंगाई आंकड़ों से ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिला। कल नैस्डैक और डाओ जोंस 400 प्वाइंट से ज्यादा उछले। एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 75 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार कल तेजी के साथ बंद हुए थे। 1 अगस्त के बाद पहली बार S&P500 इंडेक्स 5400 के पार निकला था।

इस बीच PPI के आंकड़े जुलाई में अनुमान से कम रहें। आज अमेरिका के CPI के आंकड़े आएंगे। उधर अमेरिका में Q2 में होम डिपो की बिक्री 3.3 फीसदी गिरी है। होम डिपो ने अपना आउटलुक घटाया है। होम डिपो का मानना है कि ऊंची दरों के कारण होम इंप्रूवमेंट खर्च घटा है।

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड पर नजर डालें तो 30 साल की यील्ड 4.17 फीसदी पर पहुंच गई है जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.85 फीसदी पर है। वहीं 5 साल की यील्ड 3.68 फीसदी और 2 साल की यील्ड 3.94 फीसदी पर हैं।


एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 75.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 36,624.69 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.10 फीसदी चढ़कर 22,035.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 17,233.68 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।