Technical View: निफ्टी ने शुक्रवार को बनाया बेयरिश कैंडल, एक्सपर्ट्स ने कहा अब 15,735 का लेवल अहम होगा
बैंक निफ्टी जब तक 33,333 के नीचे रहता है तब तक ये कमजोर होकर 32500 के स्तर तक लुढ़क सकता है
अपडेटेड May 14, 2022 पर 11:06 AM | स्रोत :Moneycontrol.com
निफ्टी के लिए 15,735 का लेवल अहम है यदि ये टूटता है तो इसमें 15400 का निचला स्तर भी देखने को मिल सकता है
शुक्रवार 13 मई 2022 को कारोबार के अंतिम घंटे में मेटल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के बीच बाजार ने इंट्राडे बढ़त को गंवा दिया। इसके बाद निफ्टी लगातार छठे सत्र में कमजोरी के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 15,977 पर खुला, इंट्राडे कारोबार में 16,000 को पार कर गया। लेकिन अंततः पिछले बंद से 25.80 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15782.20 पर बंद हुआ। इसने डेली और वीकली फ्रेम पर एक बेयरिश कैंडल बनाया।
Chartviewindia.in के संस्थापक और मुख्य बाजार रणनीतिकार मजहर मोहम्मद ने कहा, "जिस तरह से निफ्टी 16,083 के इंट्राडे हाई से लगभग 300 अंक नीचे गिरा है, वह उच्च स्तर पर तेजी पर टिके रहने के प्रति बुल्स में दृढ़ विश्वास की कमी का संकेत दे रहा है।"
"इसके आगे इंडेक्स के लिए 15,735 से ऊपर बने रहना बहुत अहम है, क्योंकि इस लेवल तोड़ने के बाद अंततः निफ्टी 15400 के स्तर तक गिर सकता है। निफ्टी में इस लेवल पर कुछ सपोर्ट दिखाई दे रहा है।"
मजहर ने आगे कहा कि ऊपर की ओर मजबूती की उम्मीद तब तक नहीं की जानी चाहिए जब तक कि निफ्टी कुछ सत्रों के लिए 16,000 से ऊपर बंद न हो जाए। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए बाजार में ट्रेड लेने वालों को खुद को एक दायरे में सीमित रखना समझदारी होगी।
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा जब तक इंडिया विक्स यानी कि वोलाटिलिटी इंडेक्स नीचे नहीं आता है तब तक बाजार में दिख रही उठा-पटक जारी रहेगी।
बैंक निफ्टी करीब 400 अंक ऊपर खुला और कंसोलिडेटेड मोड में रहा। निफ्टी की तरह यह दिन के आखिरी घंटे में अपने पिछले दिन के निचले स्तर को तोड़ते हुए नीचे गिर गया।
इसने डेली फ्रेम पर एक बेयरिश कैंडल बनाया और 410 पॉइंट नीचे बंद हुआ।
वहीं वीकली फ्रेम पर इसने एक बेयरिश कैंडल बनाया और पांचवें हफ्ते के लिए निचले स्तर पर पहुंच गया।
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंक निफ्टी जब तक 33,333 के नीचे कारोबार करता है तब तक इसमें और कमजोरी की संभावना है। बैंक निफ्टी 32750 और 32500 के स्तर तक लुढ़क सकता है। वहीं ऊपर की तरफ के रेजिस्टेंस भी अब खिसक कर 33500 और 34000 के स्तर पर आ गये हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )