Get App

Gainers & Losers: Trident-Dixon समेत इन 10 शेयरों से बरसा जमकर पैसा, आपने किस पर लगाया था दांव

Gainers & Losers: लगातार तीन दिनों की मुनाफावसूली के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज रिकवरी हुई। इसके चलते अब रिकॉर्ड हाई से ये 6 फीसदी से कम ही नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 21, 2025 पर 4:00 PM
Gainers & Losers: Trident-Dixon समेत इन 10 शेयरों से बरसा जमकर पैसा, आपने किस पर लगाया था दांव
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 410.19 प्वाइंट्स यानी 0.51% की तेजी के साथ 81596.63 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52% यानी 129.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24813.45 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: घरेलू मार्केट में आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ हर सेक्टर में खरीदारी का माहौल दिखा। मार्केट को सबसे अच्छा सपोर्ट रियल्टी और फार्मा शेयरों से मिला, जिनके निफ्टी इंडेक्स आज 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 410.19 प्वाइंट्स यानी 0.51% की तेजी के साथ 81596.63 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52% यानी 129.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24813.45 पर बंद हुआ है। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी की गिरावट के बाद आज इनमें आधे फीसदी की तेजी आई। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

BEL । मौजूदा भाव: ₹382.95 (+5.29%)

इस वित्त वर्ष के रेवेन्यू और ऑर्डर इनफ्लो को लेकर बीईएल के बुलिश गाइडेंस पर अधिकतर ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस बढ़ाया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5.51% उछलकर ₹383.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके चलते जेपी मॉर्गन ने ₹445 के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है। यह बीईएल के शेयरों के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें