ट्रंप के टैरिफ वॉर पर एक महीने की रोक से डाओ फ्यूचर्स में बढ़त दिख रही है। एशियाई बाजारों में भी हरियाली है। गिफ्ट निफ्टी में भी 140 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है । हालांकि निचले स्तरों से रिकवरी के बावजूद अमेरिकी बाजारों में कल एक परसेंट तक का दबाव दिखा। टैरिफ वॉर को लेकर ट्रंप नरम हुए । मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ एक महीने के लिए टाला है। कनाडा को भी टैरिफ से एक महीने की राहत मिली। लेकिन US आज मध्यरात्रि से चीन पर टैरिफ लगाएगा।
