Info Edge Share Price : नौकरी डॉटकॉम, जीवनसाथी और 99acres जैसी ऑनलाइन कंपनियों की प्रमोटर Info Edge India के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोमवार को BSE पर यह शेयर 10 फीसदी टूटकर 3,430 रुपये के लेवल पर आ गया था। हालांकि, बाद में इसमें हल्की रिकवरी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 8.75% की गिरावट के साथ 3,480.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल दिसंबर तिमाही में कंपनी को लॉस उठाना पड़ा है। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।