Get App

Info Edge के शेयरों में 10% की गिरावट, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद टूटा शेयर

सोमवार को BSE पर Info Edge शेयर 10 फीसदी टूटकर 3,430 रुपये के लेवल पर आ गया। इंफो एज को दिसंबर तिमाही में 116.5 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 4601.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 3:37 PM
Info Edge के शेयरों में 10% की गिरावट, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद टूटा शेयर
Info Edge India के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है।

Info Edge Share Price : नौकरी डॉटकॉम, जीवनसाथी और 99acres जैसी ऑनलाइन कंपनियों की प्रमोटर Info Edge India के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोमवार को BSE पर यह शेयर 10 फीसदी टूटकर 3,430 रुपये के लेवल पर आ गया था। हालांकि, बाद में इसमें हल्की रिकवरी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 8.75% की गिरावट के साथ 3,480.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल दिसंबर तिमाही में कंपनी को लॉस उठाना पड़ा है। यही वजह है कि आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

इंफो एज को दिसंबर तिमाही में 116.5 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 4601.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान, नौकरी डॉटकॉम की आमदनी 436 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर इसमें 40 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के CEO हितेश ओबरॉय ने कहा कि हम आईटी सेक्टर में स्लोडाउन देख रहे हैं लेकिन गैर आईटी मार्केट में तेजी बरकरार है। उन्होंने यह भी कहा कि इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ नजर आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें