Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 02, 2024 / 3:47 PM IST

Closing Bell - इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग, निफ्टी 9 प्वाइंट गिरकर 22,453 पर बंद, सेंसेक्स 111 प्वाइंट गिरकर 73,904 पर बंद

Closing Bell - फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में दायरे में कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग नजर आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी नजर आई। भारतीय रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.39/$ पर बंद हुआ

Closing Bell- आज 2 अप्रैल को बाजार के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 73,903.91 पर बंद हुआ। निफ्टी 8.70 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 22,453.30 पर बंद हुआ। लगभग 2686 शेयर बढ़े जबकि 1015 शेयर गिरे और 111 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर शामिल रहे।

Stock Market
Stock Market
APRIL 02, 2024 / 3:37 PM IST

Closing Bell - निफ्टी 9 प्वाइंट गिरकर 22,453 पर बंद

आज 2 अप्रैल को निफ्टी 9 प्वाइंट गिरकर 22,453 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 111 प्वाइंट गिरकर 73,904 पर बंद हुआ। जबकि भारतीय रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.39/$ पर बंद हुआ। कुल मिलाकर निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग नजर आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी नजर आई। इस तरह फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में दायरे में कारोबार होता हुआ दिखाई दिया।

    APRIL 02, 2024 / 3:30 PM IST

    Stock Market Live Updates- डीलिंग रूम्स में SBI के शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने सरकारी सेक्टर के बैंक में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India (SBI) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक स्टॉक में आज घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। डीलर्स को शेयर का स्तर 780-785 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

      APRIL 02, 2024 / 3:26 PM IST

      Stock Market Live Updates- BSE Smallcap इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा

      बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज चढ़कर कारोबार करता दिखा। BSE Smallcap इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इंडेक्स को बेस्ट एग्रोलाइफ (Best Agrolife), सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) और सेंट्रम कैपिटल (Centrum Capital) में आई हुई तेजी का सहारा मिला

        APRIL 02, 2024 / 3:20 PM IST

        Stock Market Live Updates- Som Distilleries के बोर्ड ने शेयरों के सब-डिवीजन को दी मंजूरी


        सोम डिस्टेलरीज (Som Distilleries) के बोर्ड ने इक्विटी की शेयर के सब डिवीजन को मंजूरी दी। बोर्ड ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर कैपिटल को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों में बराबर संख्या में सब डिवीजन पर विचार किया।

          APRIL 02, 2024 / 3:15 PM IST

          Stock Market Live Updates- सीमेंट कंपनियों ने 80 रुपये/बोरी तक दाम बढ़ाए

          सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ाये हैं। सीमेंट कंपनियों ने 80 रुपये/बोरी तक दाम बढ़ाए हैं। महाराष्ट्र में 20-40/बोरी तक दाम बढ़ाए गए।
          आंध्रप्रदेश में 30-40 रुपये/बोरी तक दाम बढ़ाए गए। तेलंगाना में 30-40 रुपये/बोरी तक दाम बढ़ाए गए। कर्नाटक में 30 रुपये/बोरी तक दाम बढ़ाए गए। तमिलनाडु में 50-80 रुपये/बोरी तक दाम बढ़ाए गए। ये खबर COGENCIS के हवाले से मिली है।

            APRIL 02, 2024 / 3:09 PM IST

            Stock Market Live Updates- मॉर्गन स्टैनली ने IOC पर दी ओवरवेट रेटिंग

            विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने IOC पर ओवर वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 191 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक आश्चर्यजनक घोषणा में पैनासोनिक एनर्जी के साथ बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किये हैं। इस साझेदारी में भारत में दोपहिया और तिपहिया ईवी के लिए लिथियम आयन बैटरी का निर्माण किया जायेगा।

              APRIL 02, 2024 / 3:03 PM IST

              Stock Market Live Updates- आज दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

              आज दोपहर 3 बजे के दौरान सेंसेक्स 175.71 अंक या 0.24 प्रतिशत नीचे 73,838.84 पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी 30.00 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे 22,432.00 पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान लगभग 2505 शेयर बढ़े। जबकि 899 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 84 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया।

                APRIL 02, 2024 / 2:47 PM IST
                Stock Market Live Updates- ऊर्जा मंत्रालय ने बिजली कंपनियों प्लांट मेंटेनेंस टालने के दिये निर्देश
                बढ़ती गर्मी पर ऊर्जा मंत्रालय एक्शन में आ गया है। ऊर्जा मंत्रालय से बिजली कंपनियों के लिए निर्देश जारी हुए हैं। इसमें कहा गया है कि फिलहाल कंपनी प्लांट मेंटेनेंस टालने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही गैस बेस्ड पावर प्लांट को तैयार रहने को कहा है। ऊर्जा मंत्रालय की बिजली कंपनियों के साथ कई दौर की बैठकें हुई हैं।
                  APRIL 02, 2024 / 2:36 PM IST
                  Stock Market Live Updates- मार्च में M&M FINANCIAL का डिस्बर्समेंट 9% बढ़कर 6,100 करोड़ रुपए रहा
                  मार्च में M&M FINANCIAL का डिस्बर्समेंट 9% बढ़कर 6,100 करोड़ रुपए रहा है। Q4 कंपनी डिस्बर्समेंट 11 फीसदी बढ़कर 15,300 करोड़ रुपए पर रहा है। मार्च में कंपनी की कलेक्शन एफिशियंशी 105% से घटकर 101% पर रही है। Q4 FY24 कलेक्शन एफिशियंशी 99% से घटकर 98% पर रहा है। मार्च में लिक्विडिटी पोजिशन बैलेंस शीट पर 7,650 करोड़ रुपए के पार रही है।
                    APRIL 02, 2024 / 2:27 PM IST

                    Commodity marke : डिजिटल गोल्ड की मांग बढ़ी है, फिजिकल की नहीं

                    सेंको गोल्ड के MD और CEO सुवांकर सेन का कहना है कि बाजार ने सोने में इतनी तेजी की उम्मीद नहीं की थी। लोगों के बजट में गहने देना पहली प्राथमिकता होगी। दाम बढ़ने पर हल्के गहनों की मांग बढ़ जाती है। इस स्थिति में 18-14 कैरेट के गहनों की मांग बढ़ जाती है। सोने के साथ हीरे के गहनों की भी मांग बढ़ने की उम्मीद है। हीरे के गहने अब 14-18 कैरेट में बन रहे हैं। शादियों में 22 कैरेट के गहनों की मांग ज्यादा है। डेली वियर में मॉडर्न डिजाइन के गहनों की मांग है। फिलहाल वॉल्यूम में ग्रोथ नहीं आने वाला है। देश में सोने का इंपोर्ट लगातार गिर रहा है। डिजिटल गोल्ड की मांग बढ़ी है, फिजिकल की नहीं।

                      APRIL 02, 2024 / 2:12 PM IST

                      Gold Price : सोने की कीमतों में अचानक इतनी तेजी इंडस्ट्री के लिए अच्छी नहीं

                      इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के प्रेसीडेंट पृथ्वीराज कोठारी ने सीएनबीसी-आवाज के साथ हुई बातचीत में कहा कि सोने की कीमतों में अचानक तेजी आई है। अचानक इतनी तेजी इंडस्ट्री के लिए अच्छी नहीं है। देश में ज्वेलर इंडस्ट्री 8 लाख करोड़ रुपए की है। कीमतों में अचानक तेजी से सोने की मांग गिर जाती है। कीमतें बढ़ने पर लोग पुराने गहने बेचते हैं। मार्च में सोने की मांग काफी ज्यादा गिरी है। मार्च में लिक्विडिटी कम रहती है। इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले भारत में सोने के भाव कम हैं। भारत में सोना 37-40 डॉलर के डिस्काउंट पर बिक रहा है।

                        APRIL 02, 2024 / 2:06 PM IST

                        Stock Market Live Updates- JK CEMENT की एसेट गिरवी रखकर पैसा जुटाने की योजना

                        JK CEMENT को एसेट गिरवी रखने को लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। कंपनी की एसेट गिरवी रखकर एसेट गिरवी रखकर 12,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना है।

                          APRIL 02, 2024 / 2:03 PM IST

                          Commodity market : सोने की कीमतों नए शिखर पर


                          MCX पर सोना 68500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार कायम है। वहीं, MCX पर चांदी 76000 रुपए के पार दिख रहा है। वहीं, COMEX पर सोना 2250 डॉल प्रति औंस के ऊपर कायम है। जबकि COMEX पर चांदी 25.30 डॉलर के ऊपर कायम है। वहीं, डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर कायम है।

                            APRIL 02, 2024 / 1:33 PM IST

                            Stock Market Live Updates- परसिस्टेंट सिस्टम्स ने Barath Narayanan S S को बनाया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट

                            परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने बाराथ नारायणन एस.एस (Barath Narayanan S S) को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति 1 अप्रैल से की गई है। नारायणन यूरोप रीजन में कंपनी का BFSI business संभालेंगे

                              APRIL 02, 2024 / 1:24 PM IST
                              Stock Market Live Updates- IMD ने कहा- अप्रैल में देश के कई हिस्सों में ज्यादा तापमान संभव
                              अप्रैल में दक्षिण भारत में तापमान सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है। अप्रैल में महाराष्ट्र, मध्य भारत में ज्यादा तापमान की संभावना है। अप्रैल में देश के कई हिस्सों में ज्यादा तापमान संभव है। अप्रैल, मई, जून में सामान्य से ज्यादा तापमान संभव है। आने वाले 2-3 महीने में जल संरक्षण को लेकर सजगता जरुरी है।
                                APRIL 02, 2024 / 1:12 PM IST

                                Stock Market Live Updates- कोमल कृपलानी ने Oberoi Realty से दिया इस्तीफा

                                कोमल कृपलानी ने ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) कंपनी में अपने पद से इस्तीफा दिया है। कृपनानी ने 31 मार्च से ओबेरॉय रियल्टी के वाइस प्रेसिडेंट - लक्जरी रेजिडेंशियल सेल्स के पद से इस्तीफा दे दिया है।

                                  APRIL 02, 2024 / 1:01 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- आज दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                  आज दोपहर 1 बजे के दौरान सेंसेक्स 183.88 अंक या 0.25 प्रतिशत नीचे 73,830.67 पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी 40.50 अंक या 0.18 प्रतिशत नीचे 22,421.50 पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान लगभग 2464 शेयर बढ़े। जबकि 870 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 86 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया।

                                    APRIL 02, 2024 / 12:52 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- Aeroflex Industries करेगी Hyd- Air Engineering का अधिग्रहण

                                    एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के बोर्ड ने हाइड्रो-एयर इंजीनियरिंग (Hyd- Air Engineering) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने 02 अप्रैल, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में हाइड्रो-एयर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के 100% अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है।

                                      APRIL 02, 2024 / 12:42 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- Indian Hotels का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

                                      शिवांगी सरडा ने Indian Hotels के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 21 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 28 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                        APRIL 02, 2024 / 12:24 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- Morgan Stanley का रियल स्टेट पर नजरिया

                                        मॉर्गन स्टैनली ने रियल एस्टेट शेयरों पर मिली-जुली राय दी है। मॉर्गन स्टैनली ने Godrej पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2050 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने DLF पर इक्लवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 770 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये तय किया है।

                                          APRIL 02, 2024 / 12:12 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- Sobha को इंकम टैक्स विभाग से झटका

                                          रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सोभा को आयकर विभाग से झटका लगा है। कंपनी को आयकर विभाग ने 46 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस दिया है। कंपनी का कहना है कि वह इस नोटिस पर अपील फाइल करेगी।

                                            APRIL 02, 2024 / 12:01 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- आज दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                            आज दोपहर 12 बजे के दौरान सेंसेक्स 187.49 अंक या 0.25 प्रतिशत नीचे 73,827.06 पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी 45.80 अंक या 0.20 प्रतिशत नीचे 22,416.20 पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान लगभग 2412 शेयर बढ़े। जबकि 879 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 82 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया।

                                              APRIL 02, 2024 / 11:55 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- हिंदुस्तान कॉपर का उत्पादन 11% बढ़ा

                                              मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) का वित्त वर्ष 24 में उत्पादन बढ़ गया। कंपनी के उत्पादन में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी का उत्पादन बढ़कर 27,404 टन हो गया।

                                                APRIL 02, 2024 / 11:45 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- NTPC ने यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ किया करार

                                                एनटीपीसी (NTPC) ने यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम (UP Rajya Vidyut Utpadan Nigam (UPRVUNL) के साथ पूरक संयुक्त उद्यम समझौते, संशोधन-II पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता संशोधन-II 28 फरवरी, 2008 के संयुक्त उद्यम समझौते (joint venture agreement (JVA) और 13 सितंबर, 2023 के एसजेवीए संशोधन-I का एक अभिन्न अंग बनेगा।

                                                  APRIL 02, 2024 / 11:33 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- स्पाइसजेट को NAC से क्यू400 एयरक्राफ्ट मिलेंगे

                                                  स्पाइसजेट (SpiceJet) पिछले साल हुए समझौते के तहत नॉर्डिक एविएशन कैपिटल (NAC) से क्यू400 एयरक्राफ्ट प्राप्त करने के लिए तैयार है। एग्रीमेंट के तहत एनएसी द्वारा स्पाइसजेट को पट्टे पर दिए गए Q400 के लिए सभी पिछली देनदारियों को सेटल कर दिया गया है। एयरलाइन को छह Q400 का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त हुआ है। एयरलाइन के पास पहले से ही पांच Q400 एयरक्राफ्ट हैं जो पहले NAC के स्वामित्व में थे। इन विमानों का स्वामित्व स्पाइसजेट को ट्रांसफर कर दिया गया है

                                                    APRIL 02, 2024 / 11:21 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- डिफेंस स्टॉक्स पर Jefferies का बुलिश नजरिया


                                                    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डिफेंस स्टॉक्स पर अपनी राय जाहिर की है। जेफरीज ने HAL पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,900 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके अलावा जेफरीज ने Data Patterns पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,545 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके साथ ही जेफरीज ने BEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 260 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                      APRIL 02, 2024 / 11:11 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- BAJAJ ELECTRICALS और BLUE STAR पर पर एक्सपर्ट का Green सिग्नल

                                                      इलेक्ट्रिक सामान जैसे कि एसी बनाने वाली बजाज इलेक्ट्रिकल्स (BAJAJ ELECTRICALS) और ब्लू स्टार (BLUE STAR) कंपनियों पर एक्सपर्ट्स ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि भारतीय मौसम विभाग को इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है। आईएमडी का कहना है कि अप्रैल से जून तक तापमान ज्यादा रहने की आशंका है।

                                                        APRIL 02, 2024 / 11:01 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- आज सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                        आज सुबह 11 बजे के दौरान सेंसेक्स 240.03 अंक या 0.32 प्रतिशत नीचे 73,774.52 पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी 64.20 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 22,397.80 पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान लगभग 2270 शेयर बढ़े। जबकि 951 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 87 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया।

                                                          APRIL 02, 2024 / 10:47 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- टाटा टेक्नोलॉजीज का स्टॉक 7% बढ़ा

                                                          जर्मन लक्जरी वाहन निर्माता के लिए सॉफ्टवेयर बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू समूह (BMW Group) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर की घोषणा के बाद 2 अप्रैल को टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

                                                          टाटा टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ज्वाइंट वेंचर स्वचालित ड्राइविंग के लिए ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और अन्य सुविधाओं के साथ डैशबोर्ड सिस्टम विकसित करेगा। टाटा समूह की कंपनी ने समझौते के किसी भी वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया

                                                            APRIL 02, 2024 / 10:37 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- Citi ने Adani Ports and Special Economic Zone पर दी खरीदारी की राय

                                                            सिटी ने अदाणी पोर्ट्स पर बुलिश राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बाय कॉल देकर इसका लक्ष्य 1,564 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,758 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के मजबूत वॉल्यूम, रेवन्यू और EBITDA वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है।

                                                              APRIL 02, 2024 / 10:26 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- एचडीएफसी बैंक बोर्ड ने सुकेतु कपाड़िया को इंटरनल ऑडिट ग्रुप हेड बनाया

                                                              एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बोर्ड ने सुकेतु कपाड़िया ( Suketu Kapadia) को ग्रुप हेड - इंटरनल ऑडिट नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल, 2024 से की गई है। कपाड़िया को वी चक्रपाणि (V Chakrapani) के स्थान पर नियुक्त किया गया है। जिन्होंने 31 मार्च को ग्रुप हेड - इंटरनल ऑडिट के रूप में पद से हट गये थे। 1 अप्रैल से वे ग्रुप हेड - चेंज एजेंट के रूप में बैंक में एक नई भूमिका निभाएंगे।

                                                                APRIL 02, 2024 / 10:15 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- जनवरी 2024 में रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े

                                                                भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा सोमवार को नवीनतम आंकड़े जारी किये गये। ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जनवरी 2024 में लगभग 42 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े। इस बीच, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को एक झटका लगा है। इसी अवधि में उसने 15 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। जबकि दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहकों संख्या में जनवरी महीने में इजाफा देखने को मिला। इस दौरान कंपनी ने 7.5 लाख ग्राहकों को जोड़कर मामूली वृद्धि दर्ज की।

                                                                  APRIL 02, 2024 / 10:02 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- आज सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                  आज सुबह 10 बजे के दौरान सेंसेक्स 108.37 अंक या 0.15 प्रतिशत नीचे 73,906.18 पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी 25.70 अंक या 0.11 प्रतिशत नीचे 22,436.30 पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान लगभग 2330 शेयर बढ़े। जबकि 735 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 97 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया।

                                                                    APRIL 02, 2024 / 9:55 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- आज के लिए कॉल और पुट ऑप्शन डेटा


                                                                    कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                    वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 73.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 30.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                    पुट ऑप्शन डेटा

                                                                    22,300 की स्ट्राइक पर 55.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 23,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                      APRIL 02, 2024 / 9:45 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- Nifty और बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                      निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 22,471 और उसके बाद दूसरे बड़े रेजिस्टेंस 22,536 और 22,575 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,434 फिर 22,410 और 22,371 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                      बैंक निफ्टी

                                                                      निफ्टी बैंक के लिए पहला रेजिस्टेंस 47,603 और उसके बाद दूसरे बड़े रेजिस्टेंस 47,702 और 47,806 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,428 फिर 47,364 और 47,259 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                        APRIL 02, 2024 / 9:36 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- 2 अप्रैल के बाजार का ट्रेड सेट अप

                                                                        आज बाजार में कुछ मुनाफावसूली या मौजूदा स्तर पर कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। अब निफ्टी के लिए 22,300-22,200 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। लेकिन तेजी जारी रहने की स्थिति में, 22,500-22,600 के जोन में रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

                                                                        1 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्सों में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 363 अंक बढ़कर 74,015 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 135 अंक बढ़कर 22,462 पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा, "नई ऊंचाई पर/तेज बढ़त के बाद इस तरह का डोजी फॉर्मेशन ऊपरी स्तर से कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट की संभावना का संकेत देता है।" उन्होंने सलाह दी कि कोई भी कंसोलीडेशन या गिरावट खरीदारी का अवसर हो सकता है।

                                                                          APRIL 02, 2024 / 9:22 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- मामूली रूप से कमजोर खुला बाजार

                                                                          बाजार की शुरुआत आज मामूली तौर पर कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी सपाट खुला। लेकिन बैक निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

                                                                            APRIL 02, 2024 / 9:13 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा- गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनाएं

                                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि आज की तेजी के बाद अब निफ्टी का अगला लक्ष्य 22,700 पर दिख रहा है। ऐसे में बाजार में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहने की सलाह होगी। अजीत का मानना है कि बैंकिंग पैक की भागीदारी मौजूदा तेजी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। जबकि दूसरे सेक्टर बारी-बारी से सहायक भूमिका निभाते दिखेंगे। ट्रेडर्स को चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति अपनानी चाहिए। उन शेयरों पर फोकस करना चाहिए जो तुलनात्मक रूप से ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं।

                                                                              APRIL 02, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- आज 2 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सोमवार को बाजार ने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत मजबूती के साथ की। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही अपनी बढ़त को भी बढ़ाते हुए दिखा। लेकिन चुनिंदा दिग्गजों ने इंडेक्स को थोड़ा नीचे खींच लिया। कारोबारी सत्र 135.10 अंकों की बढ़त के साथ 22,462 पर बंद हुआ।

                                                                              डेली चार्ट पर निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर पर DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये चार्ट तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय का संकेत देता है। इस तेजी को आगे बढ़ाने के लिए निफ्टी को 22,500 की कड़े रेजिस्टेंस को पार करना होगा। जबकि नीचे की तरफ फिसलने पर इसके लिए 22,270 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                                                APRIL 02, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- कल 1 अप्रैल को कैसा रहा बाजार


                                                                                भारतीय शेयर बाजार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की धमाकेदार शुरुआत की है। कल सभी सेक्टरों, खासकर पावर, रियल्टी और मेटल में आई जोरदार खरीदारी के दम पर लगातार तीसरे सत्र में बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा और ये नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 363.20 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 74,014.55 पर बंद हुआ। निफ्टी 135.10 अंक या 0.61 फीसदी ऊपर 22,462 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत शुरुआत करते हुए इंट्राडे में 74,254.62 और 22,529.95 की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बाद में दिन में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली ने इस बढ़त को कुछ कम कर दिया।

                                                                                इन स्टॉक्स में दिखा जोरदार एक्शन


                                                                                सोमवार को बाजार में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और डिवीज लैब्स आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री और नेस्ले निफ्टी के टॉप लूजर रहे। ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। मेटल, पावर, कैपिटल गुड्स, हेल्थ केयर और रियल्टी में 1 से 4 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि तेल और गैस, आईटी और बैंक में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

                                                                                बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और स्मॉलकैप करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हिंदुस्तान कॉपर, डीएलएफ और इंडस टावर्स में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि आयशर मोटर्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और हीरो मोटो कॉर्प में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

                                                                                  APRIL 02, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- IREDA पर फोकस

                                                                                  IREDA का FY24 में लोन सैंक्शन 14.6% बढ़कर 37,354 करोड़ रुपये हो गया। FY24 में लोन डिस्बर्समेंट 16% बढ़कर 25,089 करोड़ रुपये हो गया। FY24 में लोन बुक करीब 27% बढ़कर 59,650 करोड़ रुपये हो गई।

                                                                                    APRIL 02, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- भारत डायनामिक्स पर रहेगी नजर


                                                                                    Bharat Dynamics का स्टॉक फोकस में रहेगा। सालाना आधार पर FY24 में टर्नओवर 2,489 करोड़ रुपये से घटकर 2,350 करोड़ रुपये रहा। 1 अप्रैल तक कंपनी की ऑर्डर बुक 19,468 करोड़ रुपये रही।

                                                                                      APRIL 02, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- AB Fashion फोकस में

                                                                                      आज बाजार में AB फैशन फोकस में रहेगा। कंपनी मदुरा फैशन, लाइफस्टाइल कारोबार अलग करेगी। दोनों कंपनिया अलग-अलग लिस्ट होंगी। डीमर्जर से दोनों कंपनियों में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। डीमर्जर के बाद AB फैशन में वैल्यू रिटेल, एथनिक प्रोडक्ट आएंगे। लग्जरी और डिजिटल ब्रांड्स भी AB फैशन में आएंगे। डीमर्जर के 1 साल में कंपनी फंड जुटा सकती है।

                                                                                        APRIL 02, 2024 / 8:17 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- CSB बैंक Q4 अपडेट (YoY)

                                                                                        CSB बैंक के Q4 अपडेट के अनुसार सालाना आधार पर बैंक का कुल लोन करीब 18% बढ़कर 24,574 करोड़ रुपये रहा। कुल डिपॉजिट 21% बढ़कर 29,719 करोड़ रुपये रहा। CASA 2.51% बढ़कर 8,084 करोड़ रुपये रहा।

                                                                                          APRIL 02, 2024 / 8:07 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- साउथ इंडियन बैंक Q4 अपडेट (QoQ)

                                                                                          साउथ इंडियन बैंक ने तिमाही आधार पर Q4 अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार ग्रॉस एडवांसेज 3.27% बढ़कर 80,337 करोड़ रुपया रहा है। कुल डिपॉजिट 3% बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा। CASA 8% बढ़कर 32,654 करोड़ रुपये रहा। CASA रेश्यो 31.8 के मुकाबले 32% रहा

                                                                                            APRIL 02, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- तैश में कच्चा तेल


                                                                                            क्रूड 6 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव $88 के करीब पहुंचा। $84 के करीब WTI में कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। सप्लाई में गिरावट से कीमतों में उछाल नजर आया। जियो पॉलिटिकल तनाव से भी सपोर्ट मिला

                                                                                              APRIL 02, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- 2 अप्रैल का मार्केट लाइव

                                                                                              गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। यहां पर हम आपके लिए शेयर बाजार से जुड़े दिन भर के एक्शन और खबर पेश करेंगे। आज बाजार से जुड़ी अहम खबरों के लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हमारे साथ बने रहें।