03: 35 PM
03: 35 PM
बाजार में आज बढ़त देखने को मिली और सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। सेसेंक्स 138.59 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.00 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ।
03: 12 PM
BRITANNIA। कंपनी ओडिशा प्लांट में उत्पादन बढ़ाएगी । ओडिशा प्लांट में `94 करोड़ निवेश करेगी। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 18.25 रुपये यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 3440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
03:00 PM
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक एक सप्ताह में 6 प्रतिशत गिरा, एनालिस्ट्स ने घटाई रेटिंग
स्टॉक मार्केट के मशहूर इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Rallis India के शेयर का प्राइस पिछले एक सप्ताह में 6 प्रतिशत गिरा है। इसका कारण कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे हैं। जून तिमाही में Rallis India का नेट प्रॉफिट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 1.4 प्रतिशत घटा है। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 11.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कमजोर तिमाही प्रदर्शन के कारण कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक की रेटिंग डाउनग्रेड कर सेल की है। इसके लिए फेयर वैल्यू को घटाकर 300 रुपये प्रति शेयर किया गया है।
02: 45 PM
Nectar Lifesciences Q1। पहली तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 7.4 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 41 करोड़ रुपये कंसो घाटा हुआ है। कंसो आय 565 करोड़ रुपये से घटकर 349 करोड़ रुपये रही है।
02: 30 PM
Tech startups की लिस्टिंग के साथ नए दौर में बाजार: SEBI चेयर मैन अजय त्यागी
सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा है कि नए दौर के टेक कंपनियों के आईपीओ की सफलता से भारत में और फंड आएगा और इससे देश में उद्यमियों और निवेशकों के लिए नया इको सिस्टम बनेगा।
सेबी के हेड ने आगे कहा कि तमाम टेक कंपनियों के घरेलू बाजार में लिस्टिंग के फैसले के साथ ही भारतीय पूंजी बाजार एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि हाल में हुई लिस्टिंग,फाइलिंग और हाल में आए आईपीओ से पता चलता है कि भारतीय बाजार नए युग के टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों को स्वीकार करने के लिए काफी परिपक्व हो गया है। इन कंपनियों की वैल्यू को मुनाफे के परंपरागत मानक के जरिए नहीं मापा जा सकता।
02: 20 PM
Vodafone Idea के शेयर 10% टूटे
सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अंतरिम फैसले में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की तरफ से दायर याचिका खारिज कर दी है। टेलीकॉम कंपनियों ने यह याचिका AGR (Adjusted Gross Revenue) कैलकुलेशन को ठीक करने के लिए दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से मना कर दिया।
इस फैसले का सबसे बुरा असर वोडाफोन-आइडिया के शेयरों पर पड़ा। शुक्रवार को NSE पर वोडाफोन-आइडिया के शेयर 11 फीसदी तक टूट गए। दोपहर 1.22 मिनट पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 7.57 फीसदी गिरकर 8.55 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
02:10PM
FEDERAL BANK Q1: फेडरल बैंक ने 30 जून 2021 को खत्म हुई पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 367.3 करोड़ रुपए रहा है। इस अवधि में बैंक मुनाफे के 415 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था।
01:50 PM
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ADANI WILMAR IPO के लिए अर्जी दे सकती है। जल्द ही ADANI WILMAR अगले हफ्ते IPO के लिए DRHP दाखिल कर सकती है।
01: 47 PM
SKF Q1। पहली तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी को 25 लाख रुपये घाटे के मुकाबले 79 करोड़ रुपये कंसो मुनाफा हुआ है। कंसो आय 300 करोड़ रुपये से बढ़कर690 करोड़ रुपये रही है।
01: 32 PM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 53,000 के पार निकला है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में खरीदारी हावी है।
01: 20 PM
ADANI TRANSMISSION। Q1 में 203.6 Cr यूनिट बिजली बेची। कंपनी ने कहा है किडिस्ट्रिब्यूशन घाटा लगातार सुधर रहा है। Q1 में डिस्ट्रिब्यूशन घाटा सुधरकर 6.88% पर है जबकि Q1 में कलेक्शन Efficiency 100.58% के पार पहुंच गया है।
01: 10 PM
सरकार NMDC के 89 लाख शेयर बेच सकती है। सरकार ने 89 लाख शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया है।
01: 00 PM
Karuvannur को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला
केरल के Karuvannur को-ऑपरेटिव बैंक में घोटाले का खुलासा होने के बाद इसके एडमिनिस्ट्रेटर पैनल को भंग कर दिया गया है। रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज ने इसके लिए एक एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है जो बैंक के प्रति दिन के कामकाज की निगरानी करेगा। इस घोटाले की विभिन्न एजेंसियों की ओर से जांच की जा रही है।
मनीकंट्रोल ने गुरुवार को रिपोर्ट दी थी कि बैंक में लगभग 100 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। बैंक के अधिकारियों और स्थानीय रियल एस्टेट माफिया के गठजोड़ ने पहले से गिरवी रखी प्रॉपर्टीज पर नए लोन लेकर जालसाजी की थी।
12: 50 PM
Zomato का असली वैल्यूएशन कितना है? एक्सपर्ट का जवाब सिर्फ 41 रुपए
लिस्टिंग के तुरंत बाद Zomato का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया। मार्केट कैप के मामले में अब यह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया और वेदांता जैसी कई कंपनियों से आगे है। इनमें से कई कंपनियां निफ्टी50 का हिस्सा हैं।
वैल्यूएशन गुरु अस्वथ दामोदरन का मानना है कि कंपनी के शेयरों का नेटवर्थ 41 रुपए प्रति शेयर से ज्यादा नहीं है। जबकि BSE पर Zomato के शेयर 138 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि कंपनी का इश्यू प्राइस 76 रुपए प्रति शेयर है।
दामोदरन ने अपने ब्लॉग Musing On Markets में लिखा है, "मेरे हिसाब से जोमैटो की वैल्यू 39,400 करोड़ रुपए है। हाल के साल में रेवेन्यू में 2000 करोड़ रुपए से कम के घाटे वाली कंपनी के लिए यह वैल्यूएशन बहुत ज्यादा है। हालांकि कंपनी में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं क्योंकि यह मार्केट लीडर है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस काफी महंगा था।
12: 40 PM
सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि PMO ने पेट्रोल-डीजल दाम घटाने पर इनपुट मांगे है। बिना एक्साइज घटाए दाम कम करने के इनपुट मांगे। सरकार ने कहा है कि डीजल, गैस को GST में लाने के समय का आकलन जारी है। राज्य को मुआवजा देने के फॉर्मूला पर काम जारी है। GST में फ्यूल आने पर राज्यों को घाटा संभव है। राज्यों के घाटे की भरपाई के लिए कदम उठाएंगे। राज्य को मुआवजा देने के फॉर्मूला पर काम जारी है।
12: 30 PM
सोयाबीन की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बुआई में देरी के कारण उत्पादन में कमी की आशंका से जुलाई में NCDEX पर भाव करीब 18 परसेंट बढ़े हैं। वहीं साल की शुरुआत से दाम करीब 80 परसेंट बढ़ गए हैं।
12: 20 PM
क्रूड छोटे दायरे में
पिछले 3 दिन में करीब 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। चालू साल में सप्लाई तंग रहने के आसार नजरआ रहे है। US में इंवेंट्री जनवरी, 2020 के बाद सबसे कम है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ऊपरी स्तर पर दबाव बना हुआ है।
12: 10 PM
कॉपर में चमक
अमेरिकी कंपनियों के अच्छे नतीजों से कॉपर को सपोर्ट मिल रहा है। Antofagasta ने चिली में उत्पादन घटने की आशंका जताई है। 2021 की पहली छमाही में उत्पादन 2.8फीसदी घटा है। चीन 29 जुलाई को 30,000 टन कॉपर की नीलामी करेगा।
12: 02 PM
LIC में दो बार में हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार, कंपनी के बड़े साइज की है मुश्किल
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प (LIC) में इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए शुरुआत में सरकार सिर्फ 5-6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके बाद इतनी ही हिस्सेदारी के लिए दूसरा पब्लिक ऑफर लाया जा सकता है। इसका कारण कंपनी का साइज बहुत बड़ा होना है।
LIC का वैल्यूएशन अभी तय नहीं किया गया है। इसके 12-15 लाख करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर IPO 1.2-1.5 लाख करोड़ रुपये का होगा।
11: 52 AM
MAHINDRA HOLIDAYS। बोनस शेयर पर 29 जुलाई को बोर्ड बैठक होगी। बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड विचार करेगा। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 22.35 रुपये यानी 7.24 फीसदी की बढ़त के साथ 332.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11: 42 AM
HFCL ने 1 साल में 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया
2021 के मल्टी बैगर स्टॉक्स पर नजर डालें तो की कई ऐसे स्टॉक रहे हैं जिन्होंने मल्टीबैगर से भी बेहतर रिटर्न दिया है। HFCL एक ऐसा ही स्टॉक है। इस टेलीकॉम स्टॉक ने 1 साल में 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस अवधि में HFCLका शेयर 12.90 रुपए से छलांग लगाकर 77.05 रुपए का स्तर छू लिया है।
पिछले 5 पांच ट्रंडिंग सत्रों में इस शेयर में 2.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन पिछले 1 महीनें में इसने करीब 16 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीनें में ये शेयर 66.80 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 77.05 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है। पिछले 6 महीनें में ये शेयर 151 फीसदी भागा है और इस अवधि में ये 30.85 रुपए से बढ़कर 77.05 रुपए पर आ गया है।
11: 30 AM
संजीव भसीन ने निवेशकों को ABFRL में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रिओपनिंग के बाद फैशन इंडस्ट्री में भी बूम आयेगा लोग खरीदारी करते हुए दिखाई देंगे जिससे इस स्टॉक में भी तेजी आ सकती है । उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 216/216.4 से 216.4 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 224 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 212 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
11: 20 AM
संजीव भसीन ने निवेशकों को PFC में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पावर सेक्टर में आगे तेजी आयेगी और बनी रहेगी इसलिए पावर फाइनेंस कंपनी में स्टॉक लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 128.5 से 129 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 134 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 125 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
11: 10 AM
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि जोमैटो की लिस्टिंग बता रही है कि बाजार में कितना रिस्क ऑन ट्रेड है। उन्होंने कहा मुझे लगता है बैंकों में निवेश करना अभी लाइफ टाइम अपोर्चुनिटी जैसा है। इसमें अभी भी मौके बने हैं। दूसरी तरफ इंश्योरेंस प्लेयर्स अच्छा कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है बैंक आगे रैली को लीड करेंगे। इसलिए अच्छे स्टॉक्स में निवेश करें।
11:00 AM
AGR मामला। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज की है। कोर्ट ने VODAFONE और AIRTEL केAGR बकाए के RECOMPUTATION की याचिका खारिज की है। इन दोनों कंपनियों ने AGR डिमांड में ARITHMETIC ERRORS पर याचिका थी।
10: 50 AM
CLSA की ICICI LOMBARD पर राय
CLSA ने ICICI LOMBARD पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1575 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये तय किया है। इसकी H2FY22 में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे सुस्त आये हैं। हेल्थ क्लेम के चलते FY22 के लिए इसका आय अनुमान 20 प्रतिशत घटाया है।
10: 40 AM
GOLDMAN SACHS की BHARTI AIRTEL पर राय
GOLDMAN SACHS ने BHARTI AIRTEL पर राय देते हुए कहा है कि नए पोस्ट पेड टैरिफ से वायरलेस आय में 1 प्रतिशत/ 2 प्रतिशत बढ़त संभव है। वहीं 49 रुपये के एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान हटाने से वायरलेस आय पर पॉजिटिव असर हो सकता है। कंपनी ने 4 सर्विसेज से 49 रुपये का एंट्री लेवल का प्री-पेड प्लान हटाया है। कई और सर्विसेज में 49 रुपये के प्री-पेड प्लान हटने से आय में बढ़त संभव है।
10: 30 AM
बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 15850 के करीब पहुंचा है। ICICI BANK, HCL TECH, AXIS BANK और TCS से बाजार को तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी बैंक और मिडकैप इंडेक्स में आधा परसेंट से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है।
10:20 AM
लिस्टिंग के बाद मिनटों में जोमेटो का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पहुंचा पार
लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। सुबह 10.07 बजे कंपनी के शेयर NSE पर 138.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों काम मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। मार्केट कैप के लिहाज से यह भारत की 45वीं नंबर की कंपनी बन चुकी है। कंपनी के शेयर अपने अपर सर्किट तक पहुंचने वाले हैं। जोमैटो के शेयरों का अपर सर्किट 139.20 रुपए है।
Zomato के शेयरों का आवंटन गुरुवार 22 जुलाई को हुआ था। पहले इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होने वाली थी लेकिन फिर इसे तय समय से पहले यानी 23 जुलाई को ही लिस्ट करा लिया गया।
क्या करें अब निवेशक?
बाजार के जानकारों का कहना है कि अच्छी लिस्टिंग के बाद कंपनी के निवेशकों को कुछ प्रॉफिट बुकिंग करना चाहिए। IPO खुलने के बाद से ही कंपनी के हाई वैल्यूएशन को लेकर बाजार के जानकार चिंता जताते आ रहे थे। लेकिन आज की दमदार लिस्टिंग ने वैल्यूएशन की फिक्र को धो दिया।
10:05 AM
Rupee opening: रुपये में कमजोरी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे कमजोर होकर 74.56 के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानी गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे मजबूत होकर 74.46 के स्तर पर बंद हुआ था।
10:00 AM
Zomato Share Listing: शेयर बाजार में जोमैटो की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर 115 रुपए पर शेयर हुए हैं। यह इश्यू प्राइश से 51.32 फीसदी यानी 39 रुपए ज्यादा है। जबकि NSE पर जोमैटो के शेयरों की लिस्टिंग 116 रुपए पर हुई है। यह इश्यू प्राइश से 52.63 फीसदी यानी 40 रुपए ऊपर हुई है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 76 रुपए है।
लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार निकल गया है। M-Cap के आधार पर देश की 45वीं सबसे बड़ी कंपनी है।
09: 57 AM
IT शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है। ALL TIME HIGH पर निफ्टी IT INDEX पहुंचा है। दिग्गजों के साथ मिडकैप IT शेयरों में भीअच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। नतीजों के बाद 11 परसेंट की छलांग लगाकर MPHASIS नए शिखर पर पहुंचा है।
09: 46 AM
केमिकल शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। GHCL, HIKAL, ALKYL AMINES और BALAJI AMINES में 2 से 4 परसेंट की तेजी आई है। इस हफ्ते, THIRUMALAI और ALKYL AMINES ने 7 परसेंट का रिटर्न दिया है।
09: 33 AM
ULTRATECH CEMENT पर ब्रोकरेज हाउसेस की राय
नतीजों के बाद ब्रोकरेजेस का कहना है कि 15 प्रतिशत का Q1 EBITDA अनुमान से ज्यादा है। वहीं लागत बढ़ने से नतीजों पर असर हुआ है। जबकि FY24 तक कंपनी के कैश पॉजिटिव होने की उम्मीद है। हालांकि मौजूदा वैल्युएशन पर रिस्क-रिवॉर्ड फेयर है।
GOLDMAN SACHS ने ULTRATECH CEMENT पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8550 रुपये तय किया है। MACQUARIE ने ULTRATECH CEMENT पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8,542 रुपये तय किया है।
09: 24 AM
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की इन तीनों में क्या है निवेश सलाह
IDFC: कल के कारोबार में बड़े गैप के साथ खुलने के बाद ये शेयर एक बार फिर 60 रुपए के ब्रेरआउट लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा था। इंट्रा डे चार्ट पर इस शेयर में दिशाहीनता नजर आ रही है। बुल्स के लिए 60 रुपए का स्तर काफी अहम होगा। अगर ये शेयर इस स्तर के ऊपर जाता है तो फिर इसमें 65 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर ये 60 रुपए के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें 57.5-55.50 का स्तर देखने को मिल सकता है।
Jubilant FoodWorks: कल के कारोबार में इस स्टॉक में 11 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली। गैप के साथ खुलने के बाद इसने जल्द ही मजबूत वॉल्यूम के साथ 3,300 रुपए का रजिस्टेंस लेवल पार कर लिया। कल दिन भर ये अपने रजिस्टेंस लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा ये एक अच्छा संकेत है। 3,300 रुपए का लेवल इस शेयर के लिए काफी अहम है। अगर ये स्टॉक इस लेवल के ऊपर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 3,550-3,650 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।
Jindal Stainless: कल के कारोबार में इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा। इस महीनें इस शेयर में करीब 40 फीसदी की रैली देखने को मिली और ये इस अवधि में 105 रुपए से बढ़कर 146 रुपए पर आ गया है। अब 135 रुपए का स्तर इस शेयर के लिए ट्रेंड डिसाइडर होगा। अगर ये इस लेवल के ऊपर ट्रेड करता है तो फिर इसमें हमें 165-175 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये इस लेवल के नीचे फिसलता है तो फिर स्विंग ट्रेडर्स इससे निकलते हुए दिख सकते हैं।
09:17 AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतो के बीच बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 101.62 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 52938.83 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 37.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 15861.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09: 10 AM
GEPL Capital के Vidnyan Sawant की तीन टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Asian Paints | LTP: Rs 3,101.30 | इस स्टॉक में 3,702 रुपए के लक्ष्य के लिए, 2,965 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 19 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकती है।
Berger Paints India | LTP: Rs 854.50 | इस स्टॉक में 1,015 रुपए के लक्ष्य के लिए, 820 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 19 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकती है।
Avenue Supermarts (DMart) | LTP: Rs 3,400 | इस स्टॉक में 3,757 रुपए के लक्ष्य के लिए, 3,251 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10.5 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकती है।
09:02 AM
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 281.86 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 53119.07 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 31.30 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 15855.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:40 AM
Petrol Diesel Price Today 23h July 2021: पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिये हैं। आज लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। लोगों के लिए आज राहत भरा शुक्रवार रहा।दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.84 व डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये पर बिक रहा है। वहीं, राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल का रेट 113 रुपये के पार पहुंच गया है।
08:30 AM
Bajaj Auto पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेजेस ने बजाज ऑटो पर राय देते हुए कहा कि तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने EV/Hybrid के लिए सब्सिडियरी का गठन किया है। वहीं Q1 में कच्चे माल की लागत बढ़ने का असर दिखा। बेहतर प्राइसिंग से मार्जिन पर दबाव घटा है। इसके अलावा बाइक प्रोडक्ट मिक्स और घरेलू 3W डिमांड को लेकर चिंताएं बरकरार हैं। वहीं इन्होंने FY22-24 के लिए नतीजे का अनुमान 1-2 प्रतिशत घटाया है।
NOMURA ने BAJAJ AUTO पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4664 रुपये तय किया है। MS ने BAJAJ AUTO पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4550 रुपये तय किया है।
08:20 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 15871-15910 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 15941-15966 है। बेस जोन 15761-15741 और बड़ा बेस जोन 15710-15681 है। 20 DEMA का अहम एवरेज फिर हासिल किया है। कल तेजी पकड़ी, FIIs की शॉर्ट कवरिंग दिखी। कल डाओ ने थोड़ा आराम किया, डाओ फ्यूचर्स में फिर तेजी। निफ्टी मजबूत, खरीदें और 15761-15741 तक की हर गिरावट को खरीदें औरइसमें लॉन्ग रहें। ऊपर की तरफ 15910-15941-15966 लक्ष्य नजर आ रहा है।
08:10 AM
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 34940-35090 है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 35341-35390 है। बेस जोन 34610-34520 और बड़ा बेस जोन 34440-34300 पर है। बैंक निफ्टी का मुश्किल जोन से अभी निकलना बाकी है। 35000 पर भारी कॉल राइटिंग, इसके बाद 35500 पर कॉल राइटर्स हावी है। 35050 के ऊपर निकले तो ही खरीदें।
08: 02 AM
आज के ट्रेडिंग कॉल्स
Kotak Securities
BUY INFOSYS SL 1570 TGT 1630
MOFSL
BUY LT SL 1610 TGT 1700
Tradebulls
BUY BALKRISIND AROUND 2328-2330,SL 2308,TRGT-2375
07:55 AM
AGR मामले में SC का फैसला आज संभव
आज फोकस में टेलीकॉम शेयर रहेंगे। AGR मामले में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी।
07:46 AM
बारिश के चलते मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट जारी कियाहै। भारी बारिश के चलते पानी में चिपलून शहर डूबा है। PM मोदी ने की CM उद्धव से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
07:39 AM
RELIANCE के Q1 नतीजे आज
RELIANCE INDUSTRIES आज पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी। अनुमान है कि इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू का आंकड़ा एक लाख 54 हजार करोड़ रुपए पहुंच सकता है। पहली तिमाही में ऑयल-केमिकल, रिफाइनिंग बिजसेस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जियो के कारोबार में स्थिरता भी दिखेगी। इस अवधि में कंपनी की ARPU 138.2 से बढ़कर 139 रुपए पर आना संभव है।
इस अवधि में कंपनी की आय तिमाही आधार पर 3.3% फीसदी की बढ़त के साथ 1.54 करोड़ रुपए पर आ सकता है जो पिछली तिमाही में 1.49 करोड़ रुपए पर रही थी। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13227 करोड़ रुपए के मुकाबले 11123 करोड़ रुपए और OPM पिछली तिमाही के 15.6% के मुकाबले 15.3% पर आ सकती है।
07:34 AM
घाटे से मुनाफे में आ सकती है JSW STEEL
आज JSW STEEL के भी नतीजे आएंगे। 582 करोड़ के घाटे के मुकाबले 4922 करोड़ रुपए का फायदा संभव है। साथ ही मार्जिन में करीब 3 गुने का उछाल मुमकिन है। वहीं है, AMBUJA CEMENT का मुनाफा 40% से ज्यादा बढ़ सकता है।
07:27 AM
Zomato की आज होगी लिस्टिंग
ZOMATO की लिस्टिंग आज होगी। इश्यू प्राइस 76 रुपए प्रति शेयर है।IPO 38 गुना से ज्यादा भरा था।
07:17 AM
BIOCON और ICICI LOMBARD के नतीजे कमजोर
पहली तिमाही में BIOCON ने कमजोर नतीजे पेश किए है। मुनाफे में 40 परसेंट से ज्यादा की कमी आई है। कोविड के चलते ICICI LOMBARD का भी प्रदर्शन कमजोर रहा है। PROFIT में 62 परसेंट की तेज गिरावट देखने को मिली है।
07:10 AM
US से संकेत पॉजिटिव, SGX NIFTY फ्लैट
हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। अमेरिकी बाजार कल लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए है। DOW FUTURES में 60 अंकों की तेजी आई है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार कर रहा है। The Eve Of SPORTS DAY के चलते जापान में NIKKEI आज भी बंद है।
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।