स्टॉक मार्केट के मशहूर इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Rallis India के शेयर का प्राइस पिछले एक सप्ताह में 6 प्रतिशत गिरा है। इसका कारण कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजे हैं। जून तिमाही में Rallis India का नेट प्रॉफिट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 1.4 प्रतिशत घटा है। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 11.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कमजोर तिमाही प्रदर्शन के कारण कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक की रेटिंग डाउनग्रेड कर "सेल" की है। इसके लिए फेयर वैल्यू को घटाकर 300 रुपये प्रति शेयर किया गया है।
झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास संयुक्त तौर पर कंपनी में 9 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
BSE पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में Rallis India का शेयर प्राइस 2.7 प्रतिशत गिरकर 317 रुपये पर था। कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर को पूरा करने वाली है। हालांकि, कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि वह कैपिटल एक्सपेंडिचर को लेकर कुछ आशंकित है।
Edelweiss Securities ने इसके शेयर के लिए "होल्ड" रेटिंग के साथ 311 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
कंपनी के बिजनेस पर रॉ मैटीरियल की अधिक कीमतों और खरीफ सीजन में कमजोर प्रदर्शन का असर पड़ सकता है।