IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन को शेयर बाजारों का बड़ा अनुभव है। संजीव भसीन पिछले करीब 32 सालों से बाजार से जुड़े हैं। वे बाजारों में होने वाली हलचल पर बड़ी बारीकी से नजर बनाये रखते हैं। IIFL सिक्योरिटीज के क्लाइंट शेयरों पर दी गई उनकी टिप्स से सालों से फायदा कमा रहे हैं। अब संजीव भसीन कारोबारी दिन के दौरान तीन बार सीएनबीसी-आवाज़ पर दर्शकों के लिए कमाई की टॉप कन्विक्शन पिक्स पेश करते हैं।
जानते हैं आज दोपहर के दौरान किस कमाई वाले स्टॉक पर हैं संजीव भसीन की पैनी नजर-
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि निफ्टी में 16700 और 16750 के करीब एक हर्डल नजर आ रहा है। बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव तो नजर आ रहा है लेकिन मिडकैप स्टॉक्स में अगले 2 से 3 दिनों में 25 प्रतिशत की तेजी भी देखने को मिल सकती है। चाइना टेक्नोलॉजी के वजह से हमारे आईटी ऑउटपरफॉर्म करेंगे वह अब हो चुका है। अब तो मिडकैप सेगमेंट में तेजी का दौर चलेगा। इसलिए मिडकैप स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए। अब आने वाले रिजल्ट और रिओपनिंग की खबरों से इंडिया अच्छा परफॉर्म करेगा।
संजीव भसीन ने निवेशकों के लिए पहली पिक्स के रूप में REC में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 144.5 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 155 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 141 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। ये स्टॉक लोअर कॉस्ट ऑफ मनी पर मिल रहा है। इस बार इसके मार्जिन इसके इतिहास के अब तक के सर्वश्रेष्ठ मार्जिन के रूप में नजर आयेंगे। ये स्टॉक डिस्काउंट में मिल रहा है इसलिए इसमें दांव लगाकर मुनाफा कमाना चाहिए।
दूसरी पिक्स के रूप में संजीव भसीन ने निवेशकों को Bank of Baroda में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 74.5 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 79 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 72 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। ये पीएसयू सेक्टर का बहुत अच्छा बैंक है। इसका शेयर अंडरपरफॉर्म कर रहा है इसलिए इस भाव पर इसमें खरीदारी करनी चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )