शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
फोकस में AU BANK
आज सुबह 8:30 बजे बैंक की Investor Call होगी। Internal Audit के हेड Sumit Dhir के इस्तीफे पर सफाई दी गई है। Sumit Dhir निजी कारणों से दिल्ली शिफ्ट होना चाहते हैं। बैंक Sumit Dhir को रोकने की कोशिश कर रहा है। टॉप 50 सीनियर मैनेजमेंट में से कोई इस्तीफा नहीं है।
फोकस में BSE
अगस्त में 36,277 करोड़ वैल्यू के ऑर्डर प्रॉसेस हुए है। जुलाई के 1.32 करोड़ ट्रांजैक्शन के मुकाबले अगस्त में 1.41 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए है।
SOPPERSSTOP पर फोकस
Crossword Bookstores में पूरी हिस्सेदारी 41.6 करोड़ रुपये में बेचेगी।
फोकस में Vedanta
आज की बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा।
फोकस में HDFC LIFE
3 सितंबर को अहम बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने पर विचार होगा।
फोकस में ASIAN GRANITO
4 सितंबर को अहम बोर्ड बैठक है। बैठक में राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर चर्चा होगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।