आज सितंबर सीरीज का आगाज शानदार रहा। निफ्टी करीब 70 अंक चढ़कर पहली बार 16,700 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स भी 176 अंकों की बढ़त के साथ 56,125 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पहली बार 56,000 का पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक में महज 10 अंको की मामूली बढ़त दर्ज की गई। आज के सेशन में मेटल, फार्मा और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स भी बुलिश नजर आए।
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
रुपया भी आज16 जून के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 52 पैसे मजबूत होकर 74.22 के मुकाबले 73.69 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 176 प्वाइंट चढ़कर 56,125 पर बंद हुआ। निफ्टी 68 प्वाइंट चढ़कर 16,705 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 10 प्वाइंट चढ़कर 35,628 पर बंद हुा है। मिडकैप 290 प्वाइंट चढ़कर 27,706 पर बंद हुआ है।
Geojit Financial Services विनोद नायर का कहना है कि मिले जुले ग्लोबल संकेतों और जैक्शन होल इकोनॉमिक सिम्पोजियम के ऐलानों के इंतजार के बीच आज भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाजार कि नजर यूएस फेड के अगले ऐलानों पर है।
टेक्निकल व्यू
निफ्टी ने आज डेली स्केल पर लॉन्ग लोअर सैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपड़िया के मुताबिक, निफ्टी पिछले चार हफ्तों से हाएर हाई, हाएर लो बना रहा है। अब निफ्टी को 16,800-17,000 के जोन में जाने के लिए 16,700 के ऊपर टिके रहना होगा। इसके लिए 16,500 और 16,380 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज India VIX में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। और यह 13.54 से घटकर 13.41 पर आ गया। जो वोलैटिलिटी कम होने के के संकेत हैं। इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि हर गिरावट पर खरीद हो रही है। मिड और स्माल कैप शेयरों में और खरीदारी आने के लिए India VIX 12 के नीचे जाने की जरूरत है।
Nifty ने बढ़ाए 17,200 की तरफ कदम, ICICI Direct के ये पसंदीदा शेयर करा सकतें हैं जोरदार कमाई
30 अगस्त को क्या हो निवेश रणनीति
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि एक शार्ट टर्म करेक्शन के बाद निफ्टी ने हायर हाई और हायर लो बनाने का क्रम जारी रखा है। निफ्टी इस समय अपने ब्रेक आउट लेवल के पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी के चार्ट से संकेत मिलता है कि इसका 10 Day SMA या 16,550 का स्तर ब्रेक आउट लेवल का काम करेगा। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें हमें 16,825-16,950 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी नीचे की तरफ 16,550 का लेवल तोड़ता है तो फिर इसमें अस्थाई कमजोरी देखने को मिल सकती है। और यह फिसलकर 16,375 और 16,300 की तरफ जा सकता है।
बैंक निफ्टी लगातार अपने 50 डे SMA के करीब सपोर्ट ले रहा है। 35,200 का लेवल इसके लिए अहम सपोर्ट होगा। अगर यह ऊपर की तरफ लेवल टूटता है तो फिर नियर फ्यूचर में निफ्टी आउट परफॉर्म करता नजर आ सकता है।
इक्विटी 99 के राहुल शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बाजार की रैली कायम रहेगी और यह नया हाई लगा सकता है। निफ्टी के लिए 16,650 के लिए इमिडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर यह लवल टूटता है तो फिर नीचे की तरप निफ्टी 16,575-16,500 की तरफ जा सकता है। वहीं अगर यह ऊपर की तरफ उठता है तो निफ्टी के ले 16,780 पर इमिडिएट हर्डल होगा। एक बार यह हर्डल टूट जाने पर 16,840-16,900 की तरफ जा सकता है।
रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्र का कहना है कि भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों की कॉपी करता नजर आ रहा है। अब इसकी नजर यूएस फेड के ऐलानों पर है। हालंकि बाजार का ओवर ऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। लेकिन वॉल्यूम में बहुत ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिली है। इसको ध्या में रखेत हुए निवेशकों को सलाह है कि वो बहुत आक्रामक होकर दांव न लगाएं। क्वालिटी लॉर्ज कैप शेयरों पर ही नजर रखें।