अमेरिका में FED ने ब्याज दरें चौथाई परसेंट घटाईं है, लेकिन आगे की कमेंट्री ने डराया है। लगातार तीसरी कटौती के बाद 4.25% से 4.50% की रेंज में दरें पहुंची है। अगले साल सिर्फ 2 और रेट कट के संकेत से अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली रही। अमेरिका में VIX 74% उछला । गिफ्ट निफ्टी 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजार भी 2% तक नीचे आया।
