Moneycontrol » समाचार » ख़बरें
Twitter ने लॉक किया था अमित शाह का अकाउंट, पहले प्रोफाइल पिक हटाई, फिर लगाई, जानें वजह
ट्विटर ने गृह मंत्री अमित शाह का अकाउंट 12 नवंबर को कुछ समय के लिए लॉक कर दिया था और उनका प्रोफाइल पिक्चर हटा दिया था
अपडेटेड Nov 13, 2020 पर 18:29 | स्रोत : Moneycontrol.com

ट्विटर ने अमित शाह का अकाउंट लॉक किए जाने के पीछे अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीति को वजह बताया। ट्विटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैश्विक कॉपीराइट पॉलिसी के तहत लिए गए इस फैसले को कुछ ही देर बाद वापस ले लिया गया और अकाउंट को फिर से चालू कर दिया गया। ट्विटर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, तुरंत ही इस गलती को सुधारा गया और उनकी प्रोफाइल फोटो लगा दी गई है अब उनका अकाउंट एक्टिव है।
ट्विटर के कॉपीराइट पॉलिसी में कहा गया है कि सामान्यता फोटो पर फोटोग्राफर का अधिकार होता है, न कि फोटो में दिख रहे शख्स का। ट्विटर पर अमित साह के 23.6 मिलियन फॉलोअर्स है। ऐसी ही घटना कुछ वक्त पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ट्विटर हैंडल के साथ भी हुआ था। कंपनी ने कॉपीराइट उल्लंघन की बात करते हुए बोर्ड के अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर हटा दी थी।
नोटिस का जवाब 5 दिनों में देने को कहा
ट्विटर की तरफ से अमित शाह की प्रोफाइल पिक को अनजाने में ब्लॉक करने की यह घटना उस दिन हुई जब इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय (IT Ministry) ने ट्विटर को नोटिस जारी किया था। ट्विटर द्वारा लेह को लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर का हिस्सा बताने पर मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए 5 दिनों में इस पर जवाब देने को कहा गया कि आखिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। इससे पहले भी ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था, जिसके बाद मंत्रालय की तरफ से ट्विटर के सीईओ जैक डोर्जी (Jack Dorsey) को पत्र लिखकर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद ट्विटर ने उस गलती को सुधारा था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।