महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके दावा किया, 'मुझे फिर अवैध तरीके से नजरबंद किया गया'

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने दावा किया है कि उन्हें दोबारा अवैध तरीके से नजरबंद किया गया है। उन्होंने ट्वीट करके यह भी बताया कि उनकी बेटी को हाउस अरेस्ट किया गया है।
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने बताया कि पिछले दो दिनों से उन्हें अपने घर में कैद कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर का प्रशासन उन्हें पार्टी लीडर वहीद पारा के परिवार से मिलने पुलवामा नहीं जाने दे रहा है।
पारा, PDP के यूथ विंग प्रेसिडेंट और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हैं। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दो दिनों की पूछताछ के बाद बुधवार को पारा को गिरफ्तार कर लिया था। पारा ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले डिस्ट्रिक डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के चुनावों में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा से नामांकन भरा था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।