वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, अक्टूबर में हुए थे कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ((Ahmed Pate) का निधन हो गया है। उनके बेट फैसल पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। पटेल अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस (Ahmed Patel COVID Infected) से संक्रमित हुए थे। अहदम पटेल के बेटे फैसल (Faisal Patel) ने ट्वीट कर कहा है कि बहुत दुख के साथ सूचित कर हूं कि मेरे पिता अहमद पटेल का निधन 25 नवंबर को सुबह 3.30 बजे हो गया। करीब महीने भर पहले वो कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई। मैं सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ न करें व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
@ahmedpatel pic.twitter.com/7bboZbQ2A6
— Faisal Patel (@mfaisalpatel) November 24, 2020
बता दें कि 1 अक्टूबर को अहमद पटेल ने बताया था कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह भी किया था। अहमद पटेल की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि 18 नवंबर को अहमद पटेल की पुत्री ने कहा था कि उनके पिता की सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है। पटेल की पुत्री मुमताज ने एक ऑडियो संदेश के माध्यम से यह जानकारी दी थी।
अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैंने अहमद पटेल सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था। मैं एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो चुकी हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।
श्री #AhmedPatel, मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था। मैं एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो चुकी हूं, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है: सोनिया गांधी, कांग्रेस (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/WiAfIrqdsO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं। पहली बार 1977 में वो 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।