
करुर वैश्य बैंक को ₹21.2 करोड़ का घाटा

वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक को 21.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक को 71.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक की ब्याज आय 3.4 फीसदी बढ़कर 580.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक की ब्याज आय 561.6 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करुर वैश्य बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.70 फीसदी से बढ़कर 8.49 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करुर वैश्य बैंक का नेट एनपीए 4.41 फीसदी से बढ़कर 4.99 फीसदी रहा है।
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक की प्रोविजनिंग 213 करोड़ रुपये से बढ़कर 400.4 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक की प्रोविजनिंग 324.7 करोड़ रुपये रही थी।