RBL Bank: मुनाफा 73% घटा, एनपीए में दिखी बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में RBL Bank का मुनाफा 73 फीसदी घटकर 54 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में RBL Bank का मुनाफा 204.6 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में RBL Bank की ब्याज आय 47 फीसदी बढ़कर 869 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में RBL Bank की ब्याज आय 593 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में RBL Bank का ग्रॉस एनपीए 1.38 फीसदी से बढ़कर 2.60 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में RBL Bank का नेट एनपीए 0.65 फीसदी से बढ़कर 1.56 फीसदी रहा है।
रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में RBL Bank का ग्रॉस एनपीए 789.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,539.1 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में RBL Bank का नेट एनपीए 371.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 912.3 करोड़ रुपये रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।