मुनाफे से घाटे में आया Shakti Pumps

Shakti Pumps दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किये। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में Shakti Pumps को 1.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में Shakti Pumps को 9.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में Shakti Pumps की आय 33.7 फीसदी घटकर 91.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में Shakti Pumps की आय 137.6 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में Shakti Pumps का एबिटडा 20.89 करोड़ रुपये से 78.8 फीसदी घटकर 4.43 करोड़ रुपये रहा है जबकि एबिटडा मार्जिन 15.2 फीसदी से घटकर 4.9 फीसदी रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।